सार :

देश के हर हिस्से में मौसम के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही आगाह कर दिया था कि होली के त्यौहार के बाद गर्मी अच्छी तरह से शुरू हो जाएगी। वैसा साफ नजर आ रहा है। एक दिन में ही तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा चुका है और तेज धूप की वजह से लोगों का अभी से ही घरों से बाहर निकलना दूबर हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहने की खबरें भी सामने आई है, तो कहीं बारिश और बर्फबारी की।

देश में देखने को मिल रहे मौसम के कई रूप :

मौसम विभाग ने पहले ही आगाह कर दिया था कि होली के त्यौहार के बाद गर्मी अच्छी तरह से शुरू हो जाएगी। वैसा साफ नजर आ रहा है। एक दिन में ही तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा चुका है और तेज धूप की वजह से लोगों का अभी से ही घरों से बाहर निकलना दूबर हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहने की खबरें भी सामने आई है, इसके बावजूद भी तापमान में कमी नजर नहीं आ रही। तो कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में आज यानी 29 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज और कल यानी 30 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।

इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है। इसी के साथ, मौसम विभाग ने मध्य भारत के राज्यों समेत विदर्भ में भी आज और कल गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है साथ ही कुछ जगह गर्म हवाएं चलने की स्थिति रहेगी।

होली के बाद बढ़ी गर्मी, तापमान बढ़ने से अभी से गर्मी की मार :

भारतीय मौसम विभाग द्वारा होली के त्यौहार के बाद भीषण गर्मी की शुरुआत का पूर्वानुमान जताया गया था जो की साफ नजर आ रहा है। एक दिन में ही होली के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसा लग रहा है, मार्च के तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। हर साल गर्मी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है कुछ ऐसा ही इस साल भी देखने को मिला है।तापमान में अचानक बढ़ोतरी से सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया है और मार्च में सबसे गर्म रात दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज और कब से होगी भीषण गर्मी की शुरुआत।जहां पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं दिखाई दे रहा है। वहां गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है और तापमान में उछाल देखा जा रहा है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में यानी कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश संभव है और अगले 2 से 3 दिनों के दौरान इसमें वृद्धि होगी। 27 से 29 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। लेकिन इसका असर अब मैदानी राज्यों में बहुत कम दिखाई देगा क्योंकि इन राज्यों में अब गर्मी ने दास दस्तक दे दी है।

मध्य भारत के मध्य प्रदेश में तापमान ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा :

सर्दी खत्म होते ही मध्य भारत समेत सभी राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो गई थी। मार्च महीने के आखरी तक तेज गर्मी की दस्तक हो चुकी है मध्य भारत में दो दिन में ही सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात के तापमान में नया रिकार्ड बन गया है।मंगलवार रात भोपाल में तापमान 25.02 डिग्री दर्ज किया गया, यह पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इतना ज्यादा तापमान सालों बाद दर्ज किया गया है। साल 2000 से लेकर पहला मौका है जब रात का तापमान 25 डिग्री से ऊपर चला गया है। यह सामान्य तापमान से 5.3 डिग्री ज्यादा है पिछले 24 घंटे में इसमें 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि साल 2022 में रात का तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों का मौसम :

बता दें कि महीने के आखिरी दिनों में राजधानी में भी बारिश के आसार हैं। 29 से 30 मार्च के बीच बारिश या आंधी की संभावना है। वहीं बीच के दिनों में बादलों की आंख मिचौली बनी रहेगी। मौसम सामान्य बना रहेगा और हल्के-हल्के तापमान में बढ़त देखी जाएगी। आज की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जो महीने के आखिर तक 21 और 37 डिग्री पहुंच सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में आज यानी 29 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज और कल यानी 30 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।

इस बार कैसा होगा गर्मी का सीज़न :

मौसम विभाग ने इस बार की गर्मी सीजन का पूर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि अगले तीन महीने भीषण गर्मी का अनुमान है। इस दौरान हाई हीट वेव के दौर लंबा चलेगा। होली के बाद मार्च महीने के आखिरी दिनों में मौसम विभाग द्वारा तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई गई थी, जो देखा जाने लगा है। अप्रैल और मई के दौरान प्री-मानसून के दौर भी छोटे और कम ही रहेंगे। इस बार भीषण और प्रचंड गर्मी का अनुमान लगाया जा रहा है। वही मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि कम बारिश के लिए जिम्मेदार अल-नीनो का प्रभाव भी जून के महीने में ही खत्म हो जाएगा। भीषण गर्मी पड़ने के कारण अप्रैल से जून में ज्यादा दिनों तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी खबर यह है कि मानसून के आखिरी दो महीने में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि अल नीनो के कारण गर्मी में ज्यादा इलाकों में अधिक दिनों तक हीट वेव चलने और कम बारिश की आशंका है।

अप्रैल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जाने मौसम पूर्वानुमान :

अब अप्रैल महीने की शुरुआत होने वाली है। अप्रैल की शुरुआत से चार दिन पहले ही देश में मौसम के तेवर बदल चुके हैं। गुरुवार को देश के कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री के के पार हो गया। मध्यभारत के राज्य मध्य प्रदेश में की राजधानी भोपाल में पर 40.5 डिग्री पहुंच गया भोपाल में 3 साल बाद यह तापमान सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर की है कि अगर तापमान कुछ डिग्री तक और बढ़ गया तो जल्द ही प्रदेश में लू चलने की संभावना है। यानी हम कह सकते हैं कि अप्रैल माह की शुरुआत ही भीषण गर्मी से होने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश की कुछ जिलों में शुक्रवार और शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *