सार :
IPL 2024 तीन सीज़न सत्रह का आज 15वा मैच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और KL राहुल की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाने वाला है। आज मंगलवार 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच भिड़ंत होने वाली है दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर्स की कमी नहीं है। यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
विस्तार :
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीज़न 17 का आज 15वां मुक़ाबला विराट कोहली और KL राहुल की टीमों के बीच होने वाला है। जी हाँ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुक़ाबला होने वाला है। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए टॉस 7 बजे किया जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों के स्टार प्लेयर्स की कमी नहीं है। जीत के मामले में दोनों ही टीमें बराबरी पर है। जहाँ लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL 2024 में अभी दो मैच खेले हैं इनमें से उसे एक में जीत हासिल हुई है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत हासिल हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच के दौरान चीज़ें कैसे होती है और कौन कैसा प्रदर्शन करता है, कौन सी टीम मैच में बाज़ी मार जाती है। किसे जीत और किसे मिलेगी हार आइए जानते हैं आज के मैच के का प्रिडिक्शन।
IPL 2024 season 17, Match 15 “RCB Vs LSG” :
आज शाम बेंगलुरू और लखनऊ के बीच होने वाला मैच बहुत ही टक्कर का होने वाला है। ये दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर्स की कमी नहीं है टीमें अच्छे प्लेयर से सजी हुई है। जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास विराट कोहली जैसे प्लेयर्स मौजूद है तो वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर रहे KL राहुल किसी से कम नहीं है। बता दें कि बेंगलुरु फिर एक बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाला है बेंगलुरु के प्लेयर्स के लिए यह एक प्लस प्वाइंट नज़र आता है लेकिन टॉस पर काफ़ी चीज़ें टिकी हुई है। बता दें कि इस टी20 लीग लो में बैंगलोर और लखनऊ की टीमों का इतिहास ज़्यादा पुराना नहीं रहा है। क्योंकि लखनऊ सुपर जेंट्स 2साल पुरानी टीम है जिसने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ सिर्फ़ चार मैच खेले हैं। जिसमें तीन मैच में RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत हासिल हुई है जबकि LSG सिर्फ़ 1 ही मुक़ाबले में जीत हासिल की है। अगर हम अंक तालिका में टीमों की बात करें तो मौजूदा अंक तालिका में आज के मैच की मेज़बान टीम बेंगलुरू 3 मैचों में से एक जीत के साथ सिर्फ़ दो अंक लेकर नौवें नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। वहीं लखनऊ के भी दो अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से वे छठे पायदान पर पहुँच चुके हैं।
क्या कहती है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :
दो अप्रैल यानी आज मंगलवार के दिन होने वाला मुक़ाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाने वाला है यह मुक़ाबला 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। अगर हम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो लखनऊ और बेंगलुरु के बीच M चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ़ एक मुक़ाबला खेला गया है। उस मैच में लखनऊ ने मेज़बान बेंगलुरु की टीम को चौंकाते हुए जीत हासिल की थी। बेंगलुरु में पिछले सीज़न खेले गए उस मैच में 2 विकेट खोकर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया गया था लेकिन जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदों में 62 रन की पारी खेल कमाल दिखा दिया था।
बता दें कि बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है यह बल्लेबाजों का खून फ़ेवर करती है और बड़े बड़े स्कोर बनाने में सफल रहते हैं यहाँ बल्लेबाजों को काफ़ी ज़्यादा मदद मिलती है गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है मैदान छोटा होने की वजह से चौके छक्कों की बारिश होती है स्पिनर्स के लिए इस पिच पर मददगार रहती है। वह बल्लेबाज़ों को थोड़ा संघर्ष कराने में सफल हो सकते हैं। बेंगलुरु के इस मैदान में अब तक IPL के कुल 90 मुक़ाबले हुए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 37 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है तो दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 49 मैच में जीत हासिल की है, यानी चेज करने वाली टीम को फ़ायदा हो सकता है। यहाँ टीमों को चेज करना पसंद है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह यह कोशिश करेगी कि पहले गेंदबाज़ी चुनी अगर हम इस पिच पर औसत स्कोर की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में औसत स्कोर 172 रन का है।
RCB Vs LSG head to head :
अगर हम लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड मुक़ाबलों की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स केवल दो साल पुराने टीम है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर रो काफ़ी पुरानी टीम है इसलिए इन दोनों टीमों के बीच काफ़ी कम खेल खेलें गए हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स के ख़िलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से उतारने वाली है लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुक़ाबले खेले गए हैं इन चार मैचों में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी नज़र आता है क्योंकि इसमें तीन मैच जीते हैं और लखनऊ ने केवल एक लेकिन आज के मैच की बात कुछ अलग नज़र आती है इस IPL सीज़न में लखनऊ की टीम दमदार नज़र आ रही है क्योंकि इस टीम ने अपने 2 में से एक मैच जीत चुकी है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने 3 मैचों में से केवल एक जीती है इसलिए आज का मैच दिलचस्ब होने वाला है।
क्या आप प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी टीमें :
बता दें कि दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कुछ ख़ास बदलाव नहीं देखा जाएगा, लेकिन कुछ बदलाव संभव है जैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ़ डुप्लेसिस लखनऊ के ख़िलाफ़ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। राजत पाटीदार का बल्ला अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है ख़ामोश रहा है ऐसे में पाटीदार की जगह किसी युवा भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है वही नयी गेंद से अलजारी जो सिर्फ़ फ़्लॉप साबित रहे हैं वह टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में लोगों की सॉल्यूशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। अगर हम लखनऊ चुप सुपरजायंट्स की बात करें तो इसमें अपने प्लेइंग इलेवन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है इसीलिए इस टीम में बदलाव होना इस निश्चित नहीं है। इस टीम के कप्तान केएल राहुल फॉर्म में चल रहे हैं और फिट है इसीलिए वह आज के मैच में इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन :
आरसीबीः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।