सार :

IPL 2024 सीजन सत्रह का आज 57वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्सके बीच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर होने जा रहा है सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच यह है मुकाबला चौथा मुकाबला होगा जब एक दूसरे के सामने होंगे दोनों ही टीमोंकी स्थिति इस आईपीएल सीजन में अच्छी रही है और आज के मैच में भी दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगे जिससे वह प्लेऑफ में बनी रहे तो आईए जानते हैं खबर विस्तार में।

विस्तार :

हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला आठ मई यानी बुधवार को खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच लीग का 57वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। अगर हम आज के मैच में मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो सनसनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति थोड़ी मजबूत नजर आ रही है और इसका मैच मैं जीत का प्रतिशत लखनऊ सुपरजाइंट्स से कुछ ज्यादा है। वैसे इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों मैं शानदार हुनर है जिससे वह मैच को जीत सकते हैं तो आज का मैच देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीती है और कौन हारती है।

आईपीएल 2024; मैच 57, “SRH Vs LSG” :

हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला आठ मई यानी बुधवार को खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच लीग का 57वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाइंटस के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबला बहुत कम है।

हैदराबाद, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह का आज का मुक़ाबला 57वा मैच होगा। जो हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अगर हम हैदराबाद के इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हैदराबाद के इस राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल में अब तक कुल 75 मैचों की मेजबानी की है। इन मैचों में से अगर हम जीत की बात करें तो इसमें से 34 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नसीब हुई है। वहीं, 41 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। बल्लेबाजों के लिए मुफीद पिच पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। यानी आज भी चौके छक्के की बारिश देखी जा सकती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और इस वजह से शॉट मेकिंग काफी आसान रहती है।

“SRH Vs LSG” हेड टू हेड :

आज बुधवार 8 मई को आईपीएल 2024 का 57 वा मैच होने जा रहा है। यह मुक़ाबला दो शानदार टीमों सन रायसर हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अगर हम एसआरएच और एलएसजी के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 3 मैच ही खेले हैं। और लखनऊ का पलड़ा यहां भारी है क्योंकि उसने पिछले तीनों मैचों में ही हैदराबाद को मात दी है। अब आज का मुक़ाबला कितना दिलचस्ब होता है और किसके हक में जाता है यह जानने के लिए आज का मुकाबला देखना होगा।

दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति :

अगर हम दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति लखनऊ सुपर जॉइंट्स से कुछ अच्छी नजर आ रही है सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर स्थित है, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में पांचवें नंबर से खिसक कर नीचे आ गए हैं और वह छठवें स्थान पर अंक तालिका में स्थित है आज के मैच में दोनों ही टीमें अपनी स्थिति अंकतालिका में सुधारने की कोशिश करेंगे और आज का मैच जीतना चाहेंगे। वैसे तो इस आईपीएल सीजन मैं दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 11 11 मैच खेले हैं आज इन दोनों ही टीमों का बारहवा मैच होगा। जिसे दोनों टी में ही जितना चाहेंगी।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

लखनऊ सुपरजाएंट्स प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *