सार :
आईपीएल सीजन 17 का आज 59वा मुकाबला शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। अब आईपीएल सीजन में बचे हुए सभी मैच बहुत ज्यादा अहम होने वाले हैं क्योंकि यह सभी मैच टीमों के लीग में बने रहने पर आधारित होंगे। आज का मैच भी दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है लेकिन यह गुजरात टाइटंस के लिए करो या मरो की स्थिति लेकर आया है। आज के मैच में गुजरात टाइटंस को जीतना जरूरी है अन्यथा वह कंपटीशन से ही बाहर हो जाएगी। आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन, प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।
विस्तार :
आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला 10 मई आज यानी शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात और चेन्नई के बीच लीग का 59वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात और चेन्नई के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। बता दें कि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान की कमान संभाले हुए है और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की कमान ऋतुराज गायकवाड ने संभाली हुई है। गुजरात टाइटंस के लिए आजका मैच बहुत जरूरीहै क्योंकि इस मैच में हर के साथ उनके अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदभी खत्म हो जाएगी। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के पास आज अपने स्थान को और ऊंचाई पर ले जानेका मौका चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात को हराकर चौथे स्थान से तीसरे स्थान परपहुंचना चा चाहेंगे आज का मैच गुजरात के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है।
बता देंगे गुजरात टाइटंस की स्थिति अभी बेहद ही खराब चल रही है, वह अंक तालिका में सबसे नीचे सब दसवें स्थान पर आ गए हैं। बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटंस अब कंपटीशन से लगभग बाहर हो चुके हैं। अगर हम आज के मैच में मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का जीत प्रतिशत काफी ज्यादा नजर आ रहा है चेन्नई सुपर किंग्स आज 58% जीत प्रिडिक्शन पर चल रही है तो वही गुजरात टाइटन का जीत प्रतिशत बेहद कम यानी 42% ही बचा हुआ है। अब यह तो आज का मैच देखने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी टीम जीतती है और किसको हार का सामना करना पड़ता है। जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
आईपीएल 2024; मैच 59, “GT Vs CSK” :
आईपीएल 2024 सीजन 17 का 59वा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल खेला जाने वाला है। यह बेहद बड़ा स्टेडियम है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति में बड़ा ही अंतर है। गुजरात टाइटंस दसवें स्थान पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स टॉप फाइव में चौथे स्थान पर स्थित है इसीलिए आज गुजरात टाइटंस के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वैसे तो दोनों टीमों में गुजरात और चेन्नई शानदार खिलाड़ियों से सजी हुई है लेकिन इस सीजन गुजरात टाइटंस की किस्मत ने साथ नहीं दिया है और वह लगातार निराशजनक प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कि वह अब लीग से बाहर होने की स्थिति में नजर आ रहे हैं। अब यह तो आज का मैच देखने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी टीम जीतती है और किसको हार का सामना करना पड़ता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात पिच रिपोर्ट :
आईपीएल सीजन 17 का आज 59वा मुकाबला शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल खेला जाने वाला है। अगर हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ये मैदान बड़ा है, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद होती है। इसीलिए आज एक अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है लेकिन जो भी टीम पहले गेंदबाजी करती है, उसके गेंदबाज कुछ ज्यादा ही कमाल करने में सफल रहते हैं। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा, रन चेज करने का फैसला कर सकता है। खास तौर पर तेज गेंदबाज। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना कुछ मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज दोनों ही टीमों के पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं, इसीलिए आज का मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
“GT Vs CSK” हेड टू हेड :
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके और गत की भिड़ंत होने जा रही है। जीटी अपना तीसरा आईपीएल सीजन खेल रही। अगर हम गुजरात और चेन्नई के हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम अब तक चेन्नई सुपर किंग्स से 6 बार भिड़ चुकी है। इसमें तीन मैच जीटी ने अपने नाम किए हैं, वहीं 3 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल रही है। यानी जब ये दोनों फिर से मैदान में आमने सामने होंगी तो मुकाबला बराबरी का होने वाला है। अगर हम आज के मैच में मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का जीत प्रतिशत काफी ज्यादा नजर आ रहा है चेन्नई सुपर किंग्स आज 58% जीत प्रिडिक्शन पर चल रही है तो वही गुजरात टाइटन का जीत प्रतिशत बेहद कम यानी 42% ही बचा हुआ है। गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर 214 रन बनाया है, वहीं जीटी के खिलाफ सीएसके का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है।
दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति :
आईपीएल सीजन 17 का आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनो टीमें आज का मैच जीतने की जी जान से कोशिश करेंगे। अगर हम अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो दोनों टीमों में अंक तालिका में काफी अंतर है। दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में 11-11 मैच खेले हैं। जिसमें पहले अगर हम चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो चेन्नई ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वह 12 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर स्थित है। वहीं अगर हम गुजरात टाइटंस के बारे में बात करते हैं तो गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन में शुरुआत से ही बेहद निराशाजनक रहा है। वह भी 11 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से उन्हें केवल चार मैचों में जीत मिली है और वह बेहद का कम अंकों के साथ दसवें स्थान पर अंक तालिका में स्थित है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।