सार :

आईपीएल 2024 का आज 73वा मुकाबला और दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। आज का यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज बराबरी का मुकाबला होने वाला है। आईपीएल 2024 में अब केवल दो ही मुकाबले शेष हैं। 26 मई को होने वाले फाइनल से पहले दूसरा क्वालिफायर आज 24 मई को खेला जाना है। तो आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 का आज 73 वमुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जिसके लिए टॉस ठीक आधा घंटा पहले शाम 7:00 बजे होगा आज का मुकाबला कई मायनों में बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। पहले तो आज आईपीएल 2024 सीजन 17 को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा साथ ही दो धमाकेदार टीमों का आमना सामना देखने को मिलेगा। चेपॉक में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। उसका सामना 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। आज के मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सर्वश्रेष्ठ पावर हिटर जोड़ी तथा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। राजस्थान का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम अपनी लय में लौटता दिख रहा है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया। आज जीत का प्रतिशत लगाना मुश्किल होगा क्योंकि दोनों ही बराबरी पर है इसीलिए कौन जीतेगा कौन हारेगा यह आज का मैच देखने पर ही पता चलेगा।

आईपीएल 2024; मैच 73, SRH Vs RR :

आज शुक्रवार 24 में को चेन्नई में आईपीएल 17 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी तय हो जाएगी। यहां सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच मैं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम में आमने-सामने होगी जिसका भी टीम की जीत होगी वह 26 में को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। आज का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर यहां तक पहुंची है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। अब आजका मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच टक्कर का और बराबरी का होने वाला है। क्योंकि लीग स्टेज तक दोनों टीमों का प्रदर्शन एक सा ही रहा है। दोनों टीमों ने अपने 14-14 मैचों में से 8 जीत और 5 हार का सामना किया है। दोनों ही अभी 17-17 अंकों साथ बराबरी पर है और दोनों का ही एक एक मैच रद्द हुआ है और नेट रन रेट के हिसाब से हैदराबाद राजस्थान से थोड़ी आगे है लेकिन यह अंतर बहुत मामूली सा है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

आज चेन्नई में शाम 7:30 पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में अब केवल दो ही मुकाबले शेष हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स और सनराइसर्ज हैदराबाद की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी और 26 मई को फाइनल खेलेगी। अगर हम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच के बारे में माना जाता है कि ये स्पिन फ्रैंडली है। वैसे भी अब आईपीएल अपने अन्तिम चरण में है और बहुत सारे मैच यहांं खेले जा चुके हैं। ऐसे में पिच का धीमा होना जाहिर सी बात है। बल्लेबाज अपनी कुशलता का परिचय दें सकते हैं और संभल कर खेलें तो रन भी बनाने के खूब मौके मिलेंगे, लेकिन स्पिनर्स से बचकर रहना होगा। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। यहां पर 180 रन का टोटल विनिंग स्कोर हो सकता है।

SRH Vs RR हेड टू हेड :

आईपीएल 2024 का आज 73 व मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 10 मैच हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किए हैं, वहीं 9 मैच राजस्थान की टीम जीती है। यानी यहां पर हल्का सा पलड़ा एसआरएच का भारी है, लेकिन राजस्थान की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है। आज दोनों ही बराबर नजर आती हैं। इस साल इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जो हैदराबाद की टीम ने जीता तो था, लेकिन केवल एक ही रन से। इससे साफ होता है कि अगला मुकाबला कड़ाकेदार होने की पूरी उम्मीद है, साथ ही रोमांच भी अपने चरम पर होगा।

आज आईपीएल 17 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतज़ार होगा खत्म :

आज शुक्रवार 24 में को होने वाला मुकाबला बराबरी का मुकाबला होगा क्योंकि आईपीएल 2024 सीजन 17 की दो दिग्गज टीमें आज फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पूरी जीजान लगा देंगी। दोनों टीमों ने इस आईपीएल सीजन मैं शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया है। अंकतालिका में हमेशा टॉप पढ़ रहीहै आज केमैच के बात इस आईपीएल सीजन का दूसरा फाइनल लिस्ट मिल जाएगा। अगर हम अंक तालिकामें दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो दोनों पैर में ही इस समय बराबरी पर चल रही है दोनों ही 17-17 अंकों के साथ आज मैदान में उतरने जा रही है दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला सबसे ज्यादा जरूरी है दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। आज शाम 7:30 से दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस की धड़कनें तेज़ होने वाली है। दोनों टीम टीमें प्लेऑफ में एक दूसरे के आमने-सामने केवल एक बार ही आई है आज दोनों ही टीमों का दूसरा प्लेऑफ मैच होगा, जब वह आमने-सामने होंगी। आज का मैच बेहद ही दिलचस्प होनेवाला है और धड़कने बड़ा देने वाला है। दोनों टीमों में से कौन जीतेगा इसका प्रेडिक्शन भी आज लगाना मुश्किल होगा क्योंकि दोनों ही बराबरी पर है इसीलिए कौन जीतेगा कौन हारेगा यह आज का मैच देखने पर ही पता चलेगा।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

सन रायसर हैदराबाद टीम : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *