सार :

हर इंसान अपनी मेहनत की कमाई को बचाना, बढ़ाना और सही जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, लेकिन सही और भरोसेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में सही जगह अपने मेहनत की कमाई को इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं। सरकारी संस्थाओं की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनके बारे में जानकर आप अपने मेहनत की कमाई को बचा, बढ़ा और सही जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप अपने मेहनत की कमाई को सही जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस एक सबसे अच्छा विकल्प है। तो आईए जानते हैं पोस्टऑफिस की ऐसी कई योजनाओं के बारे में विस्तार से।

विस्तार :

बचत योजनाएं ऐसी योजनाएं हैं जिनमें आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर बचा और बढ़ा सकते हैं एवं मुश्किल वक्त में इस धन को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस एक बेस्ट ऑप्शन है। वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई छोटी बड़ी सेविंग स्कीम है, लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम जिसे टीडी(TD) भी कहा जाता है के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको SBI से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पालक अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। बता दें कि जहां SBI में इस समय 5 साल के F D(फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टीडी(TD) यानी टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस लेख में नीचे इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिसे पढ़ कर आप स्क्रीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर इन्वेस्ट कर सकते हैं।

डाकघर सावधि जमा खाता (Post Office Time Diposit, T D) :

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम एक ऐसी योजना है। जिसमें आपको किसी अन्य संस्था से ज्यादा ब्याज दर पर ब्याज मिलता है। अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की टीडी योजना एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पालक अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।

कौन कौन खुलवा सकता है टीडी का खाता ?

  • टीडी खाता अकाल व्यस्क यानी कोई एक वयस्क इंसान भी खुलवा सकता है।
  • इसमें 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता( ज्वाइंट अकाउंट) भी खुलवा सकते हैं।
  • नाबालिक एवम 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पालक अकाउंट खोल सकते हैं।
  • टीडी के खाते कितने भी खोले जा सकते हैं।

खाता खोलने के लिए न्यूनतम और अधिकतम राशि कितनी हो एवं अवधि ?

  • टीडी खाता खोलने की न्यूनतम राशि सीमा ₹1000 है। अधिकतम राशि खाता खोलने के लिए 100 के गुणांक में हो सकती है अतः इसके लिए अधिकतम सीमा नहीं है।
  • टीडी खाता चार तरह की अवधि के अनुसार खुलवाए जा सकते हैं। 1 वर्षीय खाता , 2 वर्षीय खाता, 3 वर्षीय खाता, 5 वर्षीय खाता ।
  • 5 वर्षीय सावधि जमा के तहत निवेश आयकर अधिनियम 1961 के अनुच्छेद 80 c के अनुसार आयकर में छूट के योग्य है।
  • ब्याज वार्षिक देय होगा (वार्षिक ब्याज तिमाही आधार पर देय होगा) परिपक्वता के बाद न निकल गई जमा राशि पर परिपक्वता की तारीख के बाद समय के लिए कोई ब्याज राशि देय नहीं होगी।
  • आवेदन प्रस्तुत करने पर ब्याज खाता धारक के बचत खाते में जमा कर दिया जाएगा।
  • परिपक्वता; जमा राशि 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष जिस प्रकार का मामला हो खोलने की तिथि से पूर्ण होने तक पर देय होगा।

खाता अवधि एवं ब्याज दरें :

  • 1 वर्षीय खाता अवधि – 6.9% ब्याज दर
  • 2 वर्षीय खाता अवधि – 7.0% ब्याज दर
  • 3 वर्षीय खाता अवधि – 7.0% ब्याज दर
  • 5 वर्षीय खाता अवधि – 7.5% ब्याज दर

धारक कर सकता है खाते का विस्तार :

  • खाता परिपक्व होने अर्थात मेच्योरिटी के बाद बीडी को शुरू में खोले गए समय के लिए आगे विस्तार किया जा सकता है, अतः आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • टीडी खाते को परिपक्वता की तिथि से निम्न निर्धारित अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। 1 वर्षीय टीडी को परिपक्वता के 6 माह के भीतर, 2 वर्षीय टीडी को परिपक्वता के 12 माह के भीतर एवं तीन से पांच वर्ष की टीडी को परिपक्वता के 18 माह के भीतर।
  • टीडी परिपक्वता अर्थात मेच्योरिटी के बाद टीडी को पासबुक के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित डाकघर में आवेदन देकर टीडी को बढ़ाया जा सकता है।
  • खाता खोलने के समय खाता धारक परिपक्वता के बाद विस्तार के लिए अनुरोध दे सकता है।
  • परिपक्वता के दिन लागू ब्याज दर संबंधित टीडी खाता के विस्तार अवधि के लिए देय होगी।

टीडी का समय से पहले बंद होना :

  • अगर टीडी खाता एक साल पूरा होने से पहले व 6 महीने के बाद बंद हो जाता है तो डाकघर बचत खाता ब्याज दर लागू होगी।
  • कोई जमा राशि जमा की तिथि से 6 महीने पूरा होने तक निकल नहीं जा सकती। अतः 6 महीने के बाद ही टीडी से पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • यदि 2/3/5 वर्ष की टीडी समय से पहले और एक साल के बाद बंद हो जाती है तो ब्याज की गणना वर्ष पूर्ण के लिए TD ब्याज दर (अर्थात् 1/2/3 वर्ष) से 2% कम होगी। और एक वर्ष से कम अवधि के लिए डाकघर बचत ब्याज दरें लागू की जाएंगी।
  • सावधि जमा खाते को संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके समय से पहले बंद किया जा सकता है।

टीडी खाते को गिरवी रखना :

  • संबंधित पोस्ट ऑफिस में निर्धारित आवेदन पत्र गिरवी रखने वाले के पत्र के साथ जमा कर सऊदी खाते को सुरक्षित सुरक्षाके रूप मेंगिरवी ए यह स्थानांतरित किया जासकता है।
  • निम्नलिखित अधिकारियों को स्थानांतरण गिरवी रखा जा सकता है। भारत के राष्ट्रपति/राज्य के राजपाल। आरबीआई /अनुसूचित बैंक/ सहकारी बैंक/ सहकारी समिति/ सर्वजनिक ,निजी निगम/ सरकारी कंपनी स्थानीय प्राधिकरण/हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आदि।

क्या है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट/TD के फायदे ?

  • Post office saving scheme, time deposit/TD स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है। अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है।
  • पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अन्य संस्थाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर पर ब्याज मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *