सार :

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 1 जून एवं भारतीय समय अनुसार 2 जून से अमेरिका में शुरू होने जा रहे हैं टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर बार आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी भारतीय टीम का दावा सबसे मजबूत है। वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी फुल मेंबर टीमों में उसका जीत प्रतिशत भी सबसे ज्यादा है। आईए जानते हैं वर्ल्ड कप शेड्यूल, भारतीय स्क्वाड, सभी वर्ल्ड कप की जानकारी विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 T20 वर्ल्ड कप का नौवा संस्करण है। जो 1 जून से अमेरिका में शुरू होना है। भारतीय समय के अनुसार यह 2 जून से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट इतिहास में पहला मौका होगा जब 20 टीमों के साथ यह प्रतियोगिता खेली जाएगी। जाहिर तौर पर टीमें बढ़ने से रोमांच भी बढ़ेगा और प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 9 एसोसिएट टीमों की ओर से बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते है। वही नई टीमों को वर्ल्ड कप में खेलते देखना भी एक रोमांच की बात है। हालांकि फिर भी इसकी संभावना कम है कि कोई एसोसिएट टीम अंतिम चार या फाइनल तक पहुंच जाए। पिछले आठ संस्करण में एक बार भी किसी एसोसिएट टीम ने सेमीफाइनल में जगह तक नहीं बनाई है। ऐसे में इस बार भी फुल मेंबर टीमों की ही दावेदारी नजर आ रही है। टूर्नामेंट काफी धमाकेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि प्रतियोगीता में हिस्सा ले रही 11 फुल मेंबर टीमों में 9 का रन रेट 8 रन प्रति ओवर से ज्यादा है।

बता दे कि पिछले डेढ़ साल में पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से ज्यादा जीत प्रतिशत जिंबॉब्वे का रहा है लेकिन वह वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। 25 में से 11 मैच जीतकर जिंबॉब्वे का जीत प्रतिशत 44 प्रतिशत था जबकि इन तीन टीमों का इससे भी कम रहा है। पिछला वर्ल्ड कप से अब तक सबसे खराब प्रदर्शन साउथ अफ्रीका का रहा है। टीम तब से खेले 11 T20 मैच में से सिर्फ दो ही जीत सकी है। यह आगामी T20 वर्ल्ड कप में खेल रही टीमों में पिछले डेड डेढ़ साल में जीत का सबसे कम आंकड़ा है और अगर हम भारत की बात करें तो भारत सर्वाधिक जीत व सर्वश्रेष्ठ बोलिंग रिकॉर्ड के साथ अपनी चुनौती पेश करेगा। अब 2 जून से वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। उससे पहले भारत को बांग्लादेश के साथ एक वार्म अप मैच खेलना है जिसकी तैयारी भारतीय टीम ने मैदान में करना शुरू कर दी है, मैदान में खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज क्या है टीमों की तैयारी :

T20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय समय के अनुसार 2 जून से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमों ने जोरो शोरों से तैयारी कर ली है। हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी भारतीय टीम का दावा सबसे मजबूत है। वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम ने सबसे ज्यादा 18 मैच खेले हैं और आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी फुल मेंबर टीमों में उसकी जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है। बेस्ट बैटिंग औसत में टीम दूसरे और रनरेट में टीम चौथे स्थान पर है। इस दौरान टीम की ओर से 7 सर्वाधिक शतक लग चुके है। टीम का गेंदबाजी औसत भी बेस्ट है। वार्मअप मैच के बाद भारत का पहला मैच आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही मजबूत है इसीलिए भारतीय टीम जीत के साथ इस T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज करेगा। आयरलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 25 मैच खेले हैं। उसने 13 मैच जीते है और 12 मैच हारे हैं। हाल ही में तीन मैच की सीरीज में टीम ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर कर दिया था। टीम का बल्लेबाजी औसत 23.32 और गेंदबाजी औसत 22.04 रहा है।

इस बार फैंस कई टीमों को पहली बार वर्ल्ड कप खेलते देखने वाले हैं। बता दे कि ऐसा पहली बार है जब अमेरिका किसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है।कुल 55 मैच खेले जाने है जिनमें से 16 मैच अमेरिका में होंगे और बचे हुए शेष 39 मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में अमेरिका युगांडा और कनाडा समेत कुल तीन टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही हैं और खास बात यह है कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी में नई टीम अमेरिका का नाम है। इस बार T20 वर्ल्ड कप में 20 टीम में शामिल हो रही है 20 टीमों के होने की वजह से इस वर्ल्ड कप में 45 की जगह 55 मैच होंगे 20 टीमों को पांच पांच के ग्रुप मैं बांटा गया है ग्रुप बी में तीन एसोसिएट टीम है बाकी अन्य तीन ग्रुप में दो-दो एसोसिएटेड टीम खेलेंगी। हर ग्रुप में राउंड रोबिन मैच के बाद ग्रुप की टॉप 2 टीमों में सुपर 8 को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच के लिए तैयार भारतीय टीम :

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने बुधवार को अपने अभ्यास का आगाज कर दिया है और इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का फोकस भी अब वर्ल्ड कप पर होगा। बांग्लादेश के साथ 1 जून को न्यूयार्क में खेले जाने वाले इकलौते वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। वार्म-अप मैच के बाद भारत मुख्य राउंड में अपना पहला मुकाबला 5 जून को ऑयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज मैच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे शुरू होंगे। बांग्लादेश बांग्लादेश ने पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 25 मैच खेले हैं अपने इस 25 मैचों में बांग्लादेश ने 16 मैचों में जीत हासिल की है और आठ मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। इस दौरान अन्य सभी टीमों से तुलना में टीम का गेंदबाजी औसत और इकोनॉमी रेट दूसरे सबसे शानदार रहे हैं। टीम का बल्लेबाजी औसत 24.78 और गेंदबाजी औसत 21.31 का रहा है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बन सकते हैं भारत और t20 वर्ल्ड कप के बीच रोड़ा :

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 1 जून से और भारतीय समय अनुसार 2 जून से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही हैं, इन टीमों में सबसे पहले बात इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की होनी चाहिए। इन दो टीमों की बात सबसे पहले इसलिए भी होनी जरूरी है क्योंकि पिछले चार लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट को या तो इंग्लैंड ने या ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऐसे में इन दोनों टीमों को प्रबल दावेदार माना जा सकता है। दोनों ही टीमों का सुपर 8 तक पहुंचना लगभग तय है। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे तो वही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श के हाथों में होगी। इंग्लैंड की टीम ने डेढ़ साल मैं गेंदबाजी सफल नहीं हुई है, इसीलिए टीम की गेंदबाजी में कुछ बदलाव हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल 15 खिलाड़ी खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों ने अप्रैल से कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेल है। ऑस्ट्रेलिया के पास वेस्टइंडीज की पिच के लिए टीम में अच्छे स्पिनर्स की कमी दिखती है। वहीं इंग्लैंड की टीम कुछ मुख्य खिलाड़ियों पर निर्भर होकर खेल सकती है।

भारत के ग्रुप स्टेज मैच शेड्यूल :

  • 1 जून : भारत Vs बांग्लादेश, न्यूयार्क में रात 8 बजे, वॉर्म-अप मैच
  • 5 जून : भारत Vs आयरलैंड, न्यूयार्क में रात 8 बजे, ग्रुप स्टेज मैच
  • 9 जून : भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयार्क में रात 8 बजे, ग्रुप स्टेज मैच
  • 12 जून : भारत Vs अमेरिका न्यूयार्क में 8 बजे, ग्रुप स्टेज मैच
  • 15 जून : भारत Vs कनाडा फ्लोरिडा में 8 बजे, ग्रुप स्टेज मैच

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्कॉड :

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. यशस्वी जायसवाल 4. विराट कोहली 5. सूर्यकुमार यादव 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. संजू सैमसन (विकेटकीपर) 8. शिवम दुबे 9. रवींद्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. कुलदीप यादव 12. यजुवेंद्र चहल 13. अर्शदीप सिंह 14. जसप्रीत बुमराह 15. मोहम्मद सिराज ।

T20 WC 2024 schedule Match :

  • लीग स्टेज के मैच : 1 जून से 18 जून तक
  • सुपर 8 के मैच : 19 जून से 24 जून तक
  • सेमीफाइनल के मैच : 26 जून और 27 जून को
  • फाइनल मुकाबला : 29 जून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *