सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की खास खबरों को लेकर न्यूज़ खबरी एक बार फिर हाजिर है। बॉलीवुड की सभी चटपटी ख़ास खबरें चाहे वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज के बारे में हो या फिर राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात हो या इंडियन 2 पर आए नए अपडेट की बात हो तो आईए आपको सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
विस्तार :
- आमिर खान जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम रखते हैं। अब उनके बड़े बेटे जुनैद खान भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उनके बेटे की पहली फिल्म महाराज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में मेकर्स द्वारा फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करके इसकी जानकारी दी गई है।
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से कमल हसन का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक गाना भी रिलीज कर दिया है जिसमें सिद्धार्थ और रकुलप्रीत नजर आ रहे हैं।
- अगर हम राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है और अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और धीरे-धीरे पैसे कमाने में जुटी है।
- वेलकम फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल एक ऐसी फिल्म है। जिसमें बॉलीवुड के काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने सुनील शेट्टी के रोल को लेकर खुलासा कर दिया है, कि वह फिल्म में वह एक डॉन की भूमिका निभाएंगे और कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।
आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म महाराज का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज :
आमिरखान के बेटे जुनैद खान इन दिनों बड़े ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है…… सच्चाई को उजागर करने की लड़ाई यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो की 14 जून को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। वही आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अगर हम जुनैद खान के वर्क फ्रेंड की बात करें तो वह तमिल फिल्म “लव टुडे” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू के कयास लगाय जा रहे हैं।
फिल्म “इंडियन 2” का दूसरा गाना है बेहद ही रोमांटिक :
कमल हसन की फिल्म इंडियन टू इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है। शंकर शनमुगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म काफी शानदार और दिलचस्प होने वाली है। इसमें कमल हसन के अलावा सिद्धार्थ और रकुलप्रीत भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म से कमल हसन का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है और पहला गाना भी रिलीज हो गया है यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है। इसमें सिद्धार्थ और रकुल प्रीत दिखाई देने वाले हैं। बता दे की सिद्धार्थ और रकुल प्रीत पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी मेकर्स ने गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है एक सिंफनी खिलने वाली है। रॉकस्टार अनिरुद्ध संगीत में इंडियन 2 का 29 मई को रिलीज हो रहा है बह जाने के लिए तैयार हो जाइए। वही फिल्म का एक एल्बम 1 जून को चेन्नई के नेहरू इनडोर स्टेडियम में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए चिरंजीवी, राम चरण, रणवीर सिंह और मोहनलाल को आमंत्रित किया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार बहुत ही इंटरेस्टिंग है वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है।
“श्रीकांत” मूवी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म अभी भी कछुए की चाल से कमाई कर रहीहै फिल्म ने 20 वे दिन 85 लाख रुपए की कमाई की है। राजकुमार राव और अलाया एफ स्टार श्रीकांत फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी और जब फिल्म रिलीज हुई तो इससे काफी अच्छा रिस्पांस मिला इस फिल्म में राजकुमार राव की अदाकारी देखने लायक है उन्होंने एक नेत्रहीन बिजनेसमैन का किरदार निभाया है उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ पूरा जस्टिस करते हुए शानदार एक्टिंग की है लोग उनके अदाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं फिल्म चाहे शुरुआत से धीरे-धीरे कमाई कर रही है लेकिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है तुषार हीरानंदनी द्वारा निर्देशित फिल्म श्रीकांत एक बायोपिक है। यह फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल की लाइफ जर्नी को लेकर बनाई गई है इस फिल्म में उनके संघर्ष और उनके आत्मविश्वास और उनकी मेहनत को पूर्ण रूप से दिखाया गया है फिल्म की कहानी इंस्पायरिंग है और दर्शकों का दिल जीत रही है हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचते पहुंचते फिल्म की कमाई की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है फिल्म श्रीकांत ने अभी तक कुल कमाई 39.55 करोड रुपए कर ली है। बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 में को रिलीज हुई थी तभी से यह फिल्म सिनेमाघरों में देती हुई है और अभी भी दूसरी फिल्मों के मुकाबले अच्छी कमाई कर रही है वही कल राजकुमार राव की दूसरी फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही रिलीज होने जा रही है।
“वेलकम टू द जंगल” में सुनील शेट्टी बनेंगे डॉन :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता सुनील शेट्टी वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल का अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले ही हुआ था। जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तभी से यह चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में एक या दो स्टार नहीं बल्कि सितारों की फौज दिखाई देने वाली है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्टर से मुताबिक वेलकम टू द जंगल में सुनील शेट्टी एक डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं लेकिन यह डॉन खतरनाक नहीं प्यारा होगा। फिल्म में सुनील शेट्टी डॉन के किरदार में खूब कॉमेडी करते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म को लेकर सुनील काफी उत्साहित और खुश है क्योंकि वह एक बारफिर अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम करने वाले हैं। बता दें कि इन तीनों की जोड़ी को हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की मूवी में देखा गया था, जो दर्शकों को काफी पसंद है। वेलकम टू द जंगल में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अरशद वारसी भी है। वही हीरोइन की बात करें तो इसमें दिशा पाटनी, रवीना टंडन, जैकलिन, लारा दत्ता भी दिखाई देगी। बता दें कि वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2007 में आई थी जिसे दर्शकों से खूब भर-भर कर प्यार मिला था और वहीं इसकी दूसरी फिल्म वेलकम बैक साल 2015 में आई थी।