सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की खास खबरों को लेकर न्यूज़ खबरी एक बार फिर हाजिर है। बॉलीवुड की सभी चटपटी ख़ास खबरें चाहे पंचायत 3 का चारों तरफ बोलबाला हो या राजकुमार राव और जानवी कपूर की रिलीज हुई फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही की शानदार ओपनिंग हो सभी के बारे में आपको जानकारी देते हैं, वहीं परेश रावल की द ताज स्टोरी में एंट्री को लेकर आई बड़ी अपडेट एवं चंदू चैंपियन के नए गाने ने मचाई धूम। तो आईए आपको सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
विस्तार :
- राजकुमार राव और जानवी कपूर की फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही आज रिलीज हो चुकी है फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस रिलीज होने से पहले ही मिलना शुरू हो गया था। यह फिल्म एक इंस्पायरिंग स्टोरी है। बता दे की फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पांस मिला जिसके चलते फिल्म ने धांसू कमाई की है।
- पंचायत 3, 28 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी यह इस वेब सीरीज का तीसरा पार्टहै लोगों के बीच यह वेबसीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग इसे बहुत पसंद करते हैं और इसके हर सीजन के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं इसके तीसरे सीजन के रिलीज होते ही इसे मिलियंस में व्यूज भी आने लगे हैं।
- फिल्म द ताज स्टोरी में परेश रावल की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है और एक पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म के रिलीज डेट भी अनाउंस की है। यह फिल्म ताज महल का इतिहास बताएगी।
- कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन एक रियल स्टोरी फिल्म है जो की 14 जून को रिलीज हो रही है। अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का इंस्पायरिंग सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इस सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
राजकुमार और जानवी की फिल्म Mr & Mrs Mahi ने प्री बुकिंग में गाड़े झंडा आज हुई रिलीज़ :
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शुक्रवार यानि आज थिएटर्स में धमाका करने जा रही है। यह फिल्म एक बहुत ही इंस्पायरिंग स्टोरी है। जिसमें जहान्वी कपूर और राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म महेंद्र (राजकुमार राव) और महिमा (जान्हवी कपूर) की है। दोनों का निकनेम माही होते है। दोनों को एक समय पर क्रिकेट से काफी प्यार रहता है, लेकिन समय का दस्तूर उन्हें कहीं और खींच लाता है। इंस्पायरिंग स्टोरी के साथ-साथ इसमें इन दोनों की लवस्टोरी भीें दिखाई गई है। महेंद्र बनना तो क्रिकेटर चाहता था, लेकिन बन नहीं पाता, जबकि महिमा पेरेंट्स के मन के मुताबिक डॉक्टर बन जाती है।महेंद्र और महिमा एक दूसरे से मिलते हैं, दोनों के ख्यालात मिलते हैं और दोनों शादी कर लेते हैं। महिमा अपने पति महेंद्र को दोबारा क्रिकेट में वापस आने को कहती है। मह्रेंद्र मैदान पर वापसी करता भी है, लेकिन उसका रिदम पहले जैसा नहीं रहता। तभी वो देखता है कि उसकी वाइफ यानी महिमा भी लंबे-लंबे छक्के लगा रही है। आज इस फिल्म का पहला दिन है और इसे ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है।
“पंचायत 3″ में हर कैरेक्टर ने जीता लोगों का दिल :
अमेजॉन प्राइम की मोस्ट पापुलर वेब सीरीज पंचायत को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। पोपुलर वेबसीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज हो चुका है। जिसका इंतजार फैंस और दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। इसके रिलीज होते ही दर्शक इसे धड़ल्ले से देख रहे हैं और चंद घंटे में ही इस पर हजारों व्यूज भी आ गए थे। यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर सरिता की जा रही है। इस वेबसीरीज के पिछले दो सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं इस सीजन के भी पॉपुलर होने की पूरी उम्मीद है। पंचायत’ के सीजन 2 में शुरू हुई प्रधान जी और विधायक की जंग, सीजन 3 में भी जारी है। चुनाव सिर पर है और विधायक ने प्रधान जी और मंजू देवी समेत फुलेरा वासियों की नाक में दम कर रखा है। वहीं अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर कैंसिल हो चुका है और वह वापस फुलेरा आ गए हैं। बता दे कि इस वेब सीरीज में काफी अच्छे और अनुभवी कलाकारों ने काम किया है। जिसमें रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक, सुनीता रजभर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म “द ताज स्टोरी” में परेश रावल निभाएंगे अहम भूमिका :
परेश रावल जल्द ही “द ताज स्टोरी” नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है फिल्म के नाम के साथ उन्होंने इसका पोस्टर भी जारी करते हुए शूटिंग शुरू होने की तारीख को रिवील किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा अपनी आने वाली फिल्म द ताज स्टोरी की घोषणा कर रहा हूं। इसकी शूटिंग 20जुलाई से शुरू होगी। फिल्म का निर्माण सुरेश झा कर रहे हैं, वहीं इसके लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल है और क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम है। फिल्म की कहानी ताजमहल के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डालेगी। यह फिल्म भारत के सबसे प्रिय स्थलों में से एक को श्रद्धांजलि होगी। परेश रावल को काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं लेकिन अगर हम उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बदतमीज गिल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बरेली और लंदन एक लड़की और उसके परिवार के बारे में है इस फिल्मका निर्माण निक्की और विक्की भगनानी कर रहे हैं।
“चंदू चैंपियन” का बेहद ही इंस्पायरिंग सॉन्ग “तू है चैंपियन” हुआ रिलीज :
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म का चंदू चैंपियन काफी चर्चा में चल रही है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो बेहद इंस्पायरिंग और शानदार है। जिससे कार्तिक आर्यन के की मेहनत साफ नजर आती है कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। यह फिल्म भारत के पहले पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। हाल ही में “चंदू चैंपियन” का बेहद ही इंस्पायरिंग गाना रिलीज कर दिया गया जिसके बोल है “तू है चैंपियन” । अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने इस गाने को गयाहै तो वही गानेके म्यूजिक को प्रीतम ने तैयार किया है कार्तिक ने भी इस गानेके वीडियो को इस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है चंदू चैंपियन फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पीटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है कार्तिक नई फिल्म में मुरलीकांत का अहम किरदार निभाया है इस फिल्म में कार्तिक के अलावा भवन अरोड़ा पलक लालवानी और विजयराज भी नजर आनेवाले हैं कबीर खान ने इस फिल्मका निर्देशन किया है तो वही साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता है बता दे कि यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।