सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज़ डेट आ गई है नजदीक, तो वहीं इस बार मुफ़ासा में शाहरूख खान के छोटे बेटे का होगा डेब्यू, फिल्म कंगुवा का दिल दहलाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋचा चड्ढा ने बेटी को झलक की सांझा; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- कंगना रनौत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब फिल्म आखिरकार अगले महीने कंगना रनौत की इमरजेंसी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
- एक्शन थ्रिलर फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लंबे समय से बॉबी देओल की साउथ फिल्म कंगुवा का इंतजार हो रहा था। अब फिल्म कंगुवा का भयानक और धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है।
- बॉलीवुड की शानदार अदाकारा ऋचा चड्ढा ने अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में ऐक्ट्रेस मां बनी है, अभी उन्होंने बच्ची का नाम नहीं रिवील किया है लेकिन एक झलक सांझा की है।
- मुफासा: द लायन किंग’ में शाह रुख खान अपने दोनों बेटों के साथ काम करेंगे। यह मूवी किंग खान के छोटे बेटे अबराम का डेब्यू होगी। इस फिल्म में अबराम अपनी आवाज़ के ज़रिए लोगों के सामने होंगे
कंगना रनौत की “इमरजेंसी” ट्रेलर के बाद अगले महीने रिलीज़ होगी फिल्म :
फिल्म थलाइवी के बाद अब कंगना इमरजेंसी से बड़े पर्दे पर राजनीति का नजारा दिखाएंगी। वह एक बार फिर राजनेता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। लोकसभा चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब फिल्म आखिरकार अगले महीने कंगना रनौत की इमरजेंसी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल 2021 में वह थलाइवी में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललीता का किरदार निभाया था। उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी की कहानी 1975 में लागू हुई इमरजेंसी की है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में इमरजेंसी लागू किया था। इसे भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है। इसी काले अध्याय को कंगना रनौत बड़े पर्दे पर लाने जा रही हैं। सोमवार को कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर इमरजेंसी का नया पोस्टर जारी किया है। इसके साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, “लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले दौर और सत्ता की लालसा को देखें, जिसने राष्ट्र को लगभग जला डाला।
कंगुवा का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज :
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। एक्शन थ्रिलर में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब उनका मुकाबला सूर्या के साथ हुआ है। उनके पहले लुक ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे। लंबे समय से बॉबी देओल की साउथ फिल्म कंगुवा का इंतजार हो रहा था। शिवा निर्देशित फिल्म में मेन लीड सूर्या निभा रहे हैं। मूवी के लिए लोगों में दिलचस्पी और तब बढ़ी, जब बॉबी देओल का नाम कन्फर्म हुआ और उनका पहला पोस्टर दिल दहला देने वाला था। फिल्म की कहानी 1700 के दशक से 2023 तक दो-दो अलग-अलग कालखंडों पर आधारित है। 500 साल की यात्रा में उस हीरो का काम एक मिशन को पूरा करना है। कंगुवा की कहानी एक ऐसे योद्धा के बारे में है। बता दें कि फिल्म कंगुवा के ट्रेलर की शुरुआत आईलैंड, घने जंगल और खून-खराबे से होती है। यूं तो बॉबी देओल ने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है, लेकिन कंगुवा में उनका अंदाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर में बॉबी देओल एक बेरहम राक्षस के रूप में दिख रहे हैं। अगर हम फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी, योगी बाबू, प्रकाश राज, जगपति बाबू समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिचा चड्डा ने शेयर किया अपनी बेटी का पहला पोस्ट :
बॉलीवुड की शानदार अदाकारा ऋचा चड्ढा ने अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। ‘मसान’ हो या ‘फुकरे’ या फिर ‘हीरामंडी’, ऋचा चड्ढा ने हर तरह के रोल में अपनी वर्सटैलिटी को साबित किया है। ऋचा की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में ‘फुकरे’ शामिल है, जिसमें उन्होंने भोली पंजाबन का किरदार निभाया था। उन्होंने बॉलिवुड ऐक्टर अली फजल से शादी रचाई थी। खूबसूरत कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। एक्ट्रेस इन दिनों घर पर ही अली फजल और अपनी बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी बच्ची का नाम नहीं रिवील किया है लेकिन उसकी एक छोटी सी झलक जरूर दिखाई है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जो कि उनकी बेटी की थी। दरअसल, इस फोटो को एक्ट्रेस की एक दोस्त ने शेयर किया है, जिसे उन्होंने रीपोस्ट किया है। उसमें वह अपनी बेटी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट में एडिट की गई तस्वीर है।
शाहरुख खान के छोटे बेटे का बॉलिवुड डेब्यू मुफासा में देंगे आवाज :
साल 2023 में शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर हिट की लड़ी लगा दी थी। खास बात ये है कि इस बार किंग खान अकेले नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। सुहाना, ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग वर्ल्ड में एंट्री ले चुकी हैं। वह अब अपने पिता के साथ ही ‘किंग’ मूवी में नजर आएंगी, जो कि बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, शाह रुख के बड़े बेटे आर्यन ने ‘द लायन किंग’ में सिंबा के किरदार को आवाज दे चुके हैं। मुफासा: द लायन किंग’ में शाह रुख खान अपने दोनों बेटों के साथ काम करेंगे। यह मूवी किंग खान के छोटे बेटे अबराम का डेब्यू होगी। 11 साल के अबराम इस फिल्म में यंग मुफासा के लिए अपनी आवाज देंगे। डिज्नी की मूवी ‘मुफासा: द लायन किंग’ में अपने बेटों संग काम करने पर शाह रुख खान ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ”मुफासा जंगल का राजा है। उसकी एक शानदार लिगेसी है, जिसे वह आगे चलकर अपने बेटे सिंबा को देता है।