सार :

देश में लगातार बारिश का दौर चालू है। अब लगभग सभी राज्यों में नदी नाले उफान पर आ चुके हैं जिससे नदियां खतरे के निशांत से ऊपर बहने लगी है और निचले इलाकों में पानी भर चुका है कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक सब लगभग सभी राज्य बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र केरल और अन्य दक्षिण के राज्य समेत अन्य राज्य शामिल है। तो आईए जानते हैं आज के मौसम की जानकारी विस्तार में।

विस्तार :

राजधानी दिल्ली में भी लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आचुके हैं तो वही पहाड़ी राज्यों का भी कुछ यही हाल है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अभी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन फिर भी यहां भूस्खलन की घटनाएं काफी देखी जा रही है। कई मार्ग बंद हो चुके हैं तो वहीं कई तीर्थयात्री और पर्यटक लगातार हो रही बारिश की वजह से फस गए हैं जिन्हें धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों पर लेजाया जा रहा है। आज यानी 8 , 9 अगस्त को कुछ राज्यों गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम तो कई स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

2 दिन में बारिश से सामान्य राहत के बाद अब 8 अगस्त से फिर आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है । गुजरात में अगले तीन दिन के लिए तूफ़ान की वॉर्निंग दी है। साथ में मछुवारों के लिए अगले पांच दिन तक समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है। बीते भारतीय मौसम विभाग ने 08 और 09 अगस्त को बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघायल और ओडिशा,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मॉनसून सीजन का आधे से ज्यादा समय बीतने के बाद देश में 7% से ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन उत्तर और पूर्वी भारत में इस मानसून की मेहरबानी काम ही रही है। अभी तक राजस्थान गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों मैं 1 जून से 5 अगस्त तक सामान्य से कम बारिश ही हुई है

दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देश के 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट :

देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है तो कही बाढ़ आ चुकी हैं। जबकि कम बारिश वाले राज्यों की संख्या 9 से घटकर सात हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण तक बारिश अपने तेवर दिखा रही है। तो वहीं पहाड़ों पर भी जोरदार बारिश से मौसम सुहावना है साथ ही लोग परेशान हैं। अभी तक राजस्थान गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है लेकिन पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों मैं 1 जून से 5 अगस्त तक सामान्य से कम बारिश ही हुई है पिछले सप्ताह तक देश के 29 राज्यों में से आठ राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी जिनकी संख्या अब 9 हो चुकी है। आज यानी 8 अगस्त को कुछ राज्यों गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत 15 राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही इस आफत की बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रही है। पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों के सामने मुसीबत बन रहे हैं। फिर एक बार तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है जो की 4 से 5 दिन तक चलेगा। इस समय देश केसभी राज्यों में जोरदार बारिश हो चुकी है और लगभग बारिश का पूरा कोटा हो चुका है।नदी नाले उफान पर चल रहे हैं अब जोभी बारिश होगी वह बोनस की तरह काम करेगी।

देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच अब कुछ राज्यों में आज, 7 अगस्त तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मध्य में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मॉनसून के फिर सक्रिय होने की संभावना है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, एमपी दिल्ली आदि हैं। महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से कई शहर पानी-पानी हो गए हैं। नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है. नदी किनारे बने कई मंदिर पूरी तरह से डूब गए. घाटों पर जहां पूजा पाठ, आरती होती थी वो सब डूब गए हैं। पहाड़ी राज्यों हिमाचल उत्तराखंड जैसे राज्यों में धार्मिक यात्राओं एवम घूमने गए कई पर्यटक बारिश के चलते रास्ते बंद हो जाने की वजह से यहां फस गए हैं।

पहाड़ी राज्यों समेत दक्षिण में बाढ़ और लैंडस्लाइड से जूझ रहे लोग :

पहाड़ों पर बादल फटने, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से तबाही है तो मैदान में गांव ही नहीं शहर भी बेहाल हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति में कुदरत का कहर टूटा है, जहां बादल फटने से जबरदस्त तबाही मची है। वहीं, उत्तराखंड की केदार घाटी में बादल फटने के बाद लगातार पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रामपुर, मंडी, कुल्लू के सुदूर इलाकों से बर्बादी की तस्वीरें और खौफनाक कहानियां सामने आ रही हैं। केदारनाथ में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं के फसने की खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बादल फटने से यह हादसा हुआ है। राज्य में 6 ,7 और 8 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है उत्तराखंड की केदार घाटी में बादल फटने के बाद लगातार पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, SDRF और सेना हर एक शख्स को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगी है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *