हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपनी अगली फिल्म “स्वतंत्रवीर सावरकर” की शूटिंग पूरी कर ली है। वह इस फिल्म को लेकर चर्चा में है।
इस फिल्म से रणदीप का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो चुका है इसके अलावा फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में रणदीप “विनायक दामोदर सावरकर” की भूमिका निभा रहे हैं अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है कि रणदीप ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है उन्होंने कैप्शन में लिखा “स्वतंत्र वीर सावरकर की शूटिंग हुई पूरी मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस आया हूं इस पर किसी और दिन बात करेंगे”।
उन्होंने अपनी टीम का आभार व्यक्त किया और आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मैं कास्ट और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने मेरे साथ दिन रात मेहनत की और इस फिल्म को बनाने में सफलता पाई है।