भारतके खिलाड़ियों ने फिर से भारत का मान बढ़ाते हुए जर्मन जोड़ी को हराया।
बता दें कि wtt कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मानिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय टेबल टेनिस टीम ने जर्मन जोड़ी को हरा दिया है और सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
इन्होंने केवल 21 मिनट में जर्मन जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली ,इनकी जीत 11-8, 11-3 से हुई।
अब मणिका और साथिया इनका सामना सेमीफाइनल में कोरिया की शिन यूबिन , लिम जॉनघून की जोड़ी से होगा।