द केरला स्टोरी की धमाकेदार सफलता के बाद अब इस फिल्म के मेकर्स एक और फिल्म जो सच्ची घटना पर आधारित है, वह रिलीज करने जा रहे हैं जिसका नाम बस्तर है।
यह बस्तर के जंगलों पर आधारित सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म होगी। बता दें कि निर्देशक सुदीप्तो सेन इन दिनों फिल्म “द केरला स्टोरी” की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। तमाम विवादों से घिरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड रुपए से अधिक की कमाई की है यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी।
इस बीच अब सुदोप्तो ने अपनी आने वाली नई फिल्म “बस्तर” का अनाउंसमेंट कर दिया है, इस फिल्म के लिए द केरला स्टोरी की टीम एक बार फिर से साथ में काम कर रही है बस्तर का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया जा रहा है मेकर्स ने सोमवार को बस्तर की रिलीज डेट भी मीडिया में अनाउंस कर दी है।
यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा बस्तर का पहला आधिकारिक पोस्टर भी सामने आ चुका है इसकी स्टारकास्ट अभी तक रिवील नहीं की गई है।