इंदौर के पास पेप्सी कंपनी देश का दूसरा पेप्सी प्लांट लगाने जा रही है धार के जैतापुर के पास 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर दी गई है।एबी रोड पर धार जिले के जैतापुर में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन फाइनल कर ली है।
पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट तो देश में 26 से ज्यादा है लेकिन मेड इन इंडिया ग्रेडियंट बनाने का काम भारत में दूसरा होगा।
देश में पेप्सी का पहला प्लांट पंजाब में 1989 में आया था। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने जैतापुर में 20 एकड़ जमीन चिन्हित की है इस पर कंपनी पेप्सी का कंसंट्रेट प्लांट बनाने जा रही है।