रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टार की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना रिलीज हो गया है। 28 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना भी रिलीज करके दर्शकों को फिल्म के बारे में बताया है, इस गाने में रणवीर और आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।
करण ने यह गाना अपने गुरु यश चोपड़ा को डेडीकेट किया है उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने को लेकर कैप्शन लिखा “मुझे याद है जब मैं सेट पर था तो मैं एक ऐसा लव सॉन्ग बनाना चाहता था जो मेरे गुरु यश जी के लिए एक श्रद्धांजलि हो मेरा दिमाग मुझे बार-बार यह कह रहा था कि तुम उनसे मैच नहीं कर सकते और इसे बनाने की हिम्मत भी नहीं कर सकते” इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है वही गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं इसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की भी कॉमेडी दिखेगी।