मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जिला स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों के तबादले अब 7 जुलाई तक करने की अनुमति दे दी गई है यह अवधि अभी तक 30 जून की थी बैठक में लाडली बहना सेना के गठन के बारे में चर्चा की गई यह कार्य 15 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा।
10 जुलाई से लाली बहना कार्यक्रम फिर प्रारंभ होगा जिसमें 21 वर्ष की महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम होंगे।
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली दीनदयाल रसोई योजना के साथ अब मामा की थाली नाम जोड़ा जाएगा।