भेल के बरखेड़ा में शराब दुकान बंद होने के बाद एक तस्कर ने घर में ही अवैध शराब का गोदाम लगा लिया और यहीं से वह अवैध शराब की तस्करी करने लगा।
शराब तस्करी की सूचना पर भेल के बरखेड़ा में आबकारी विभाग ने छापामारी की और आरोपी को पकड़ा। सूचना पाते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा पर मौका पाते ही आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा वह पकड़ा गया।
करीब 3 महीने पहले से वह यहीं से शराब की तस्करी कर रहा था।आबकारी टीम ने बुधवार को एन 2,e सेक्टर में कार्यवाही करते हुए इसका खुलासा किया। व्हिस्की समेत अन्य ब्रांड की डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 28 पेटी शराब अवैध शराब जप्त की गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपक रायचूरा ने बताया कि नए आबकारी नियम के तहत बरखेड़ा की एक दुकान अप्रैल में बंद करा दी गई थी। कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी किए जाने की सूचना विभाग को मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई बुधवार दोपहर बरखेड़ा के मकान नंबर 640 में दबिश की गई। इस दौरान मौके से आरोपी हीरालाल चौरसिया भागने का प्रयास करने लगा टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और अवैध शराब जप्त कर ली।