केंद्र सरकार के “मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर” के पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCa rd
इस लिंक पर जाकर सर्वप्रथम आपको आधार का ऑप्शन चुनना है। आधार का ऑप्शन चुनने के बाद उसमें स्कीम पर पीएमजेबाय चयन कर राज्य का चयन करना है, आधार नंबर डालने के बाद जिस मोबाइल नंबर से आधार लिंक है उस पर ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज कर देना है आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।