22 साल पहले 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “ग़दर: एक प्रेम कथा” रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने बेहद, बेशुमार और बहुत ज्यादा प्यार दिया था। और यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफल रही थी। अब इस फ़िल्म का सीक्वल “गदर 2” 22 साल बाद आ रहा हैं। फिल्म की सारी तैयारियां हो चुकी हैं।
11 अगस्त को फिल्म रिलीज कर की जाएगी। सनी देओल और अमीषा पटेल ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है अभी हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा और बेहद प्यार दिया है। लोगों को तारा और सकीना की रोमांटिक केमिस्ट्री दोबारा देखने को मिल रही है।
इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने ही गाया है मिथुन ने गाने को तैयार किया है गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है सनी और अमीषा ने भी इस गाने को अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनकी 2001 की ब्लॉकबस्टर “ग़दर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल है फिल्म की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था।