हाल ही में चल रहे एशियन चैंपियनशिप में भारतीय कबड्डी टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया है।भारत ने एक बार फिर एशियन चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर लिया है।
फाइनल में भारत ने ईरान को 42:32 से शिकस्त दी, यह भारत का चैंपियनशिप के 9 सीजन में आठवां खिताब है।
फाइनल में ईरान ने आक्रामक शुरुआत की भारतीय टीम शुरुआत में पिछड़ रही थी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 10 मिनट में कप्तान पवन सहरावत और असलम इनामदार की सफल रेड की मदद से ईरानी टीम को आउट कर दिया।
पवन ने मैच में एक सुपर 10 भी बनाया। मैच के 19वे मिनट में भारत ने दूसरी बार विरोधी टीम को ऑलआउट कर अपना दबदबा कायम रखा। पहले हाफ में भारतीय टीम ने 23:11 की मजबूत बढ़त बना रखी थी, हालांकि ईरान ने 29 मिनट में भारत को पहली बार ऑल आउट करने में सफलता हासिल की लेकिन भारत ने मुकाबला 42: 32 से जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया।