यह घटना भोपाल की बताई जा रही है। खजूरी सड़क से लोडिंग पिकअप चालक को अगवा करके उससे ₹9000 लूट कर ले गए ।बदमाश रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके तीन साथियों की पुलिस तलाश में है खजूरी सड़क पुलिस के मुताबिक सीहोर निवासी 24 वर्षीय शुभम मेवाड़ा 26 जून की सुबह दोस्त की शादी में मिला दहेज लेने आया था। रास्ते में 4 लड़कों ने उसे रोक लिया था और चाकू और कट्टा दिखाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। बदमाश उसको शहर में 6 घंटे तक विभिन्न इलाकों में घुमाते रहे ,उन्होंने पॉलिटेक्निक चौराहा और टीटी नगर के एटीएम से शुभम के खाते से 6000 और ₹3000 निकाले उन्होंने गौतम नगर से एक पालतू कुत्ता चोरी कर लिया। श्यामला हिल्स में एक युवती से अश्लील हरकत भी की। दोपहर 11:30 बजे सुबह शुभम को चिरायु अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए पुलिस को शायद, बाबा और फैजान की तलाश है।