भोपाल में जल्दी ही एनसीएमसी सेवा शुरू होगी। राजधानी भोपाल में जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की जा रही है।
यह एक ऐसा कार्ड होगा, जिसे देश की किसी भी मेट्रो इंटरसिटी बस, पैड पार्किंग ,पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग ,टोल प्लाजा और नगर निगम की तमाम सेवाओं में इस्तेमाल किया जा सकता होगा। फिलहाल यह कार्ड केवल दिल्ली मेट्रो ,मुंबई बेस्ट बस, अहमदाबाद और गोवा में ही लागू होता है। कार्ड को लेकर भोपाल स्मार्ट सिटी दफ्तर में पहली बार बैठक हुई है। जिसमें इस बात पर चर्चा की गई और भोपाल में भी यह सेवा प्रदान करने की बात हुई है।
एनसीएमसी के होंगे कई फायदे:
*इंटरसिटी बसों में किराए के लिए इस्तेमाल हो सकेगा।
*ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के काम करेगा।
*सिटी बसों के मासिक पास टिकटिंग और टोल प्लाजा पर इस्तेमाल हो सकेगा।
*मेट्रो रेल वाहनों की पार्किंग और पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग में भी काम आ सकता है।
*नगर निगम की विभिन्न सेवाओं में भी उपयोग होगा।
*देश के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भोपाल में मेट्रो ट्रेन का निर्माण कार्य जोरों शोरों से प्रगति पर है यह जल्दी ही राजधानी में शुरू की जाएगी ,इसीलिए प्रबंधन की बैठक में एनसीएमसी कार्ड को राजधानी में शुरू करने के लिए प्रस्ताव रखे गए और अब यह है भोपाल में मेट्रो ट्रेन के शुरू होने के साथ ही यह सर्विस भी शुरू कर दी जाएगी।