हाल ही में आई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी उपलब्धियां हासिल की हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में सफल रही है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है। सत्यप्रेम की कथा की खबरों के चलते इसी बीच खबरें आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन की नई फिल्म “चंदू चैंपियन” का पोस्टर रिलीज हुआ है अब वह इस फिल्म में भी नजर आयेंगे।
“चंदू चैंपियन” फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, कार्तिक ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है “चंदू नहीं….चैंपियन है मैं” इसमें फिल्म के नाम के अलावा निर्माता निर्देशक का नाम और रिलीज डेट भी बताई गई है। यह फिल्म अगले साल 14 जून को रिलीज होगी है।
एक खिलाड़ी के जीवन की कहानी बयां करती है जो कभी हार नहीं मानता उस खिलाड़ी का नाम चंदू है जिसका किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं बताया जा रहा है कि इस सच्ची कहानी से जुड़कर कार्तिक बहुत खुश है वह जानते हैं कि किरदार चुनौतीपूर्ण है लेकिन वह इसे जीवंत करने में उत्साहित है।