अब दर्शकों को पर्दे पर एक “नई जोड़ी” सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ की दिखाई देने वाली है इन दोनों ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है सारा अली खान हाल ही में आई फिल्म “जरा हटके जरा बचके” में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने विकी कौशल के साथ केमिस्ट्री दिखाई थी। अब अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खिय बटोर रही है वैसे तो उनके पास कई फिल्में हैं जिनमें से एक की तैयारी बड़ी जोरों शोरों से शुरू कर दी है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सारा की जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ बनी है।
रिपोर्ट के मुताबिक सारा कि यह फिल्म जैकी भगवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है फिल्म में सारा एक ऐसे धाकड़ अवतार में नजर आने वाली है जो अब तक इससे पहले उनके फैंस ने नहीं देखा होगा।
वह इस रोल के लिए खुद को तैयार करने में लगी हुई है इसके लिए सारा “मिक्स्ड मार्शल आर्ट” का बड़े स्केल पर ट्रेनिंग लेते नजर आ रही हैं। सारा ने अब तक देसी गर्ल और रोमांटिक किरदार ही निभाए हैं और उनकी भूमिकाओं को पसंद भी किया गया है लेकिन टाइगर के साथ इस फिल्म में उनको एक्शन भी दिखाना होगा। जिसके लिए वह अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रही है और रोजाना घंटों एक्शन की प्रैक्टिस भी कर रही है।