जानवी कपूर पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्म उलझ की शूटिंग में बिजी है, यह शूटिंग लंदन में हो रही थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसकी जानकारी खुद उन्होन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
पिछले 20 दिनों से जान्हवी इसकी शूटिंग कर रही थी। बता दें कि यह फिल्म भारतीय विदेश सेवा आईएफएस के बारे में है कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा अलग अलग विदेशी जगहों पर शूट किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग का शुरुआत लंदन में हुई थी। वहीं अब लंदन के बाद कई अलग-अलग जगह पर इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी सुधांशु सारियां द्वारा निर्देशित फिल्म उलझ में जान्हवी एक युवा आईएफएस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवरिया, राजेश तेलंग, मियांग चांग ,सचिन, राजेंद्र गुप्ता ,जितेंद्र जोशी जैसे बड़े-बड़े कलाकार नजर आएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जान भी जल्द ही फिल्म बवाल में भी नजर आएंगी इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन स्टेट शेयर करेंगे।