दिव्यंका त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज “द मैजिक ऑफ शिरि” मैं बिजी हैं उनके फैंस इस बार उन्हें मैजिक करते हुए देखेंगे।
अब इस सीरीज का ट्रेलर भी सामने आ चुका है जिसमें दिव्यांका जादूगरनी की भूमिका में नजर आ रही है। ट्रैलर में दिव्यांका को एक मा और एक पत्नी के रूप में भी दिखाया गया है। दिव्यांग कि यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म “जिओसिनेमा” पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 13 जुलाई से किया जाएगा जिओसिनेमा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है…. “मेहरबान कदरदान साहिबान आ रही है सिरी दिखाने असल जिंदगी का जादू” इसमें दिव्यंका के अलावा जावेद जाफरी और दास नमिता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।