Post office ki bachat Yojana : हर महीने घर बैठे कमाने का मौका देती है पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस चला रहा कई सेविंग स्कीम्स यह स्कीम सभी के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए, महिलाओं के लिए ,किसानों के लिए ,कर्मचारियों के लिए जरूर करें निवेश।।
Postoffice द्वारा कई वर्षों से MIS (MONTHLY INVESTMENT SCHEME) देश की जनता के लिए उपलब्ध है जिसमें भारत सरकार द्वारा 7.4% का ब्याज दिया जा रहा है यह ब्याज पिछले वित्तीय वर्ष में 7.1% था जो बढ़कर 7.4% कर दिया गया है पिछले कई वर्षों से एमआईएस स्कीम मैं एक व्यक्ति द्वारा जमा किए जाने वाली रकम की सीमा 4.5 लाख रुपए थी तथा संयुक्त खाते में जमा करने की सीमा ₹900000 थी यह सीमा 1 अप्रैल 2023 से बढ़ा दी गई है सिंगल खाते की सीमा 900000 रुपए कर दी गई है तथा संयुक्त खाते की सीमा ₹1500000 कर दी गई है।
यदि आप 1000000 रुपए की एमआईएस करवाते हैं तो आपको घर बैठे बिना किसी मेहनत किए ₹6166 प्रतिमा आपके बचत खाते में जमा कर दिए जाएंगे इस रकम को कस्टमर द्वारा बचत खाते से निकाला जा सकता है तथा चाहे तो इसे खर्च किया जा सकता है ₹6166 प्रतिमा 5 वर्ष तक कस्टमर को मिलेंगे यानी यदि आप 1000000 रुपए जमा करते हैं तो 5 साल बाद 1370000 रुपए आप प्राप्त कर सकते हैं। MIS स्कीम 5 वर्षों के लिए उपलब्ध रहती है इसमें यदि कस्टमर चाहे तो इस स्कीम को तुड़वा सकता है परंतु 1 साल बाद तुड़वाने पर मूल जमा राशि (प्रिंसिपल अमाउंट ) का 2 प्रतिशत तथा 2 साल बाद तुड़वाने पर 1% मूल जमा राशि का रुपए कटेगा।
MISमैं पैसा जमा करने के लिए ग्राहक के को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
MIS का फॉर्म आधार कार्ड
पैन कार्ड तथा