“एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप” के दूसरे दिन देश के खाते में 3 गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल आए। भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपने-अपने फील्ड में मेडल जीते। भारत ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी कमाल दिखाया ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस को 13.09 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। पुरुषों की 1500 मीटर में 26 वर्षीय अजय कुमार ने 3 मिनट 41 सेकंड मे रेस को जीतकर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया। पुरुषों के ट्रिपल लॉग जंप में अब्दुल अबूबकर ने अपने इस सीजन की बेस्ट 16.92 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल दिलाया।
वही ऐश्वर्या मिश्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल हासिल किया। पुरुषों की डीकैथ लॉन में 24 वर्षीय हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने भी ब्रोंज मेडल जीतकर देश के खाते में दो ब्रॉन्ज मेडल डाल दिए। अभी तक 2 दिन में भारत के पास तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल आ गए हैं।