आज से श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप खेला जाएगा lश्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 4 साल बाद होने जा रही है आज से शुरू हो रहा है या टूर्नामेंट कोविड-19 के बाद 4 साल तक स्थगित रहा। इसका पहला मैच मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। और भारत का पहला मैच यूएई के साथ होगा। इस टूर्नामेंट में टोटल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिन को दो ग्रुपों में बांटा गया हैl
टीमों को दो ग्रुपों ऐ और बी में बांटा गया हैl ग्रुप ए की टीम अफगानिस्तान ,बांग्लादेश ,ओमान और श्रीलंका हैl और वहीं ग्रुप बी की टीमें भारत, पाक ,नेपाल और यूएई है। इस टूर्नामेंट में टोटल 15 मुकाबले होंगेl भारत और पाकिस्तान का मैच 19 जुलाई को रखा गया है l
Aisa cup 2023 अब भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी श्रीलंका में ही होगा मैच: एशिया कप मे पाक और भारत का मैच अब श्री्लंका में ही होगा l इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी हैl आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को इसकी पुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुष्टि कर बताया है। उन्होंने कहा एशिया कप का कार्यक्रम तय करने के लिए बीसीसीआई सचिव जैसा और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ ने गुरुवार को होने वाली आईसीसी आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात की पार्क की मेजबानी में एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा धूमल ने कहा पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे। उसके बाद में मैं श्रीलंका में होंगे इसमें भारत पाकिस्तान मैच भी होगा दोनों टीमें फाइनल खेल खेलेंगे तो वह भी श्रीलंका में होगा टीम इंडिया या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे।