भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रनिंग ट्रेन बनते बनते बची है बता दें कि कैथोड स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 5:40 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई इस ट्रेन के एसी 40 कोच में बैटरी बॉक्स से आग लग गई यात्रियों और स्टाफ ने जब इसे देखा तो ट्रेन को 7:50 बजे कुरवाई कैथोड स्टेशन पर रुकवा दिया गया ट्रेन के रुकते ही सी फोर्टीन कोर्ट से आग की लपटें भी उठी 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बता दें कि इस दौरान यात्रियों को C3 से लेकर C5 नंबर के कोचों में शिफ्ट कर दिया गया था हालांकि कोई हताहत नहीं हुई है कोई भी हादसा होते-होते बचा है मामले की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी बनाई है और जांच जारी है। बता दें कि जिस कोच में आग लगी उस कोच में 36 यात्री सवार थे ट्रेन के c-40 में 36 यात्री बैठे हुए थे वेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह के मुताबिक आरके एमपी से ट्रेन में कुल 264 यात्री रवाना हुए थे।
यात्रियों का कहना था कि भोपाल स्टेशन से रवाना होने के बाद ही इस में से कुछ आवाजें आने लगी थी पर किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह आवाजें किस तरह की और क्यों आ रही है वंदे भारत ट्रेन में कुछ कांग्रेसी नेता भी सफर कर रहे थे।