साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है कि फिल्म का नाम चेंज होने वाला है फिल्म का नाम पहले जेलर रखा गया है बता देंगे इस फिल्म का रजनीकांत के फैंस को काफी समय से इंतजार है हालांकि है रिलीज से पहले ही मुसीबत में घिर गई है दरअसल जेलर के साथ इसी नाम से मलयालम फिल्म भी रिलीज होगी ऐसे में मलयालम फिल्म के निर्माताओं ने इसके नाम में बदलाव की मांग की है मलयालम फिल्म जेलर के निर्देशक शकीर दाखिल ने रजनीकांत की जेलर के मेकर्स से उनके टाइटल में बदलाव करने के लिए अनुरोध किया है।
उनका कहना है कि केरल में दोनों फिल्म साथ में रिलीज हो रही है इसलिए विशेष रूप से कैलाश केरल क्षेत्र में इनका नाम बदल दिया जाए मदर खेलने एक कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने सन पिक्चर्स से बात की है लेकिन वे इस फैसले के खिलाफ है और केरल में भी फिल्म का नाम नहीं बदलना चाहते। मलयालम फिल्म जेलर की टीम ने बताया है कि उनकी फिल्म छोटी है इसलिए उन्हें नाम रखने की इजाजत दी जाए दूसरी और सन पिक्चर्स ने यह तर्क रखा है के जेलर मूवी में सारे बड़े सितारे शामिल है और प्रोडक्शन कंपनी को ऑपरेट स्तर पर काम कर रही है इसलिए नाम बदलना संभव नहीं है और बता दें कि साउथ में रजनीकांत की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है और पूरे देश में भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनके फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार रहता है इसी तरह उनके फैंस उनकी जेलर फिल्म का भी इंतजार काफी समय से कर रहे हैं।