वैजयंती मूवीस के बैनर तले बन रही, प्रभाव स्टारर फिल्म “प्रोजेक्ट के” का असली नाम अब सामने आ चुका है जिस फिल्म को अभी तक प्रोजेक्ट के कहा जा रहा था। वही मेकर्स ने उसका नाम कॉमिक कॉन फेस्टिवल में रिलीज कर दिया है फिल्म का नाम “कल्कि 2898 AD” होगा।
बता दें कि इस कॉमिक कॉन फेस्टिवल में “प्रोजेक्ट के”/”कलकी 2898 एडी” की झलकियां भी दिखाई गई। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है इसकी झलक सन डियागो कॉमिक कॉन में दिखाई गई ।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित “कलकी 2898 एडी” दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है जब अंधेरे का राज कायम हो गया है। यह फिल्म भविष्य पर आधारित है।
फिल्म का निर्माण हॉलीवुड मूवीस की तर्ज पर किया गया है वीडियो में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण ,अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में बड़े-बड़े स्टार होने का दावा किया जा रहा है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण ,अमिताभ बच्चन ,कमल हसन जैसे हीरोस नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन एक योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इसकी झलकियों में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है बता दें कि यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।