देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना भारत के मध्य प्रदेश राज्य में शुरू हुई थी जिसके तहत केन नदी और बेतवा नदी को जोड़ा गया था उसी की तर्ज पर अब दूसरी नदी जोड़ो परियोजना भी मध्यप्रदेश की धरती पर ही होने वाली है इस प्रोजेक्ट में राजस्थान मध्य प्रदेश का साझीदार होगा केंद्र सरकार पुरानी बीकेसी मतलब पार्वती कालीसिंध और चंबल लिंग प्रस्ताव में बदलाव कर नए सिरे से इन तीनों नदियों को जोड़ने का प्रोजेक्ट तैयार करने वाली है।
शुक्रवार को भोपाल आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि नया पी के सी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों के लिए फायदेमंद साबित होगा इसके लिए अंतर राज्य की नदियों के जल बंटवारे के पुराने प्रावधानों को सुधारा जाएगा और नए सिरे से इन्हें चालू करने का विचार किया जा रहा है।