कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 3 भारतीय जोड़ी जापानी जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सात्विक चिराग ने महज 40 मिनट में यह मैच जीत लिया और जीत अपने हाथ कर ली और सेमी फाइनल में पहुंच गए। भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचते ही बहुत खुश है। सात्विक चिराग की वर्ल्ड नंबर 3 जोड़ी ने जापान की जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराया है।
सात्विक चिराग ने पांचवीं सीड जापानी जोड़ी को 40 मिनट में हराकर इस super500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन के जोड़ी से होगा जो कि दूसरी जोड़ी है। चीन की यह जोड़ी 2021 में डबल्स चैंपियन रही है। पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 जीतने के बाद यह सात्विक चिराग का पहला ही टूर्नामेंट है अब दारोमदार इसी जोड़ी पर होगा। क्योंकि सिंधु ,प्रणय ,श्रीकांत पहले ही बाहर हो चुके हैं।