कार बनाने वाली सबसे धांसू कंपनी टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक पिकअप साइबर्ट्रक की प्रोडक्शन हाल ही में शुरू कर दी है। बता दें कि इसका ऐलान टेस्ला ने 2019 में किया था और अब तक 19 लाख लोगों ने यह पिकअप साइबर्ट्रक बुक कर दिया है। बता दें की इसकी 5 साल तक की वेटिंग फुल हो गई है। टेस्ला कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक पिकअप साइबर्ट्रक है। कंपनी इसका मास प्रोडक्शन सितंबर 2024 में करेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ट्रक का प्रोडक्शन शुरू किया है और कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग 2019 से ही शुरू कर दी थी। जो कि अब तक बढ़कर बहुत ज्यादा हो गई है और आने वाले 5 साल तक वेटिंग चलेगी।

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान करते हुए बताया था कि इलेक्ट्रिक साइबर्ट्रक की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई है इसीलिए कंपनी अब हर साल 3.75 लाख तक का प्रोडक्शन करना शुरू करेगी और लोगों को अच्छे से अच्छा प्रोवाइड कराने की कोशिश करेंगे। लोगों को ट्रक को पाने के लिए 5 साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। ट्रकों का प्रोडक्शन का काम और इनके पास और इन्हें बनाने का काम गीगा टेक्सास में चल रहा है। साइबर्ट्रक की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अब कंपनी मेक्सिको के गीगा में भी इसका प्रोडक्शन शुरू करने वाली है ताकि लोगों को समय पर डिलीवरी दे सके।

बता दें कि एशियाई और यूरोपीय देशों में लोकप्रिय बुकिंग के लिए $100 देकर फ् बुकिंग कर सकते हैं। इंडियन रुपीस में इनकी कीमत ₹8199 होगी। अतः कंपनी की प्री बुकिंग फीस ₹8199 बताई जा रही है वही यह ट्रक काफी बड़ा और भारी होने की आशंका जताई जा रही है।

इलेक्ट्रिक पिकअप साइबर्ट्रक की कुछ खास बातें:

* बता दें कि यह साइबर्ट्रक आकार में काफी बड़ा है और वजन में भारी है। मैक्सिमम कैपेसिटी रखने वाला यह ट्रक टेस्ला का पहला इलेक्ट्रिक साइबर्ट्रक है।

  • * इस साइबर ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड stainless-steel से बनाई गई है यह stainless-steel इससे सुरक्षा और मजबूती प्रदान करता है।
  • * बता दें कि ट्रक में अल्ट्रा स्ट्रांग ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और सेल्फ लेवलिंग कैपेसिटी है।
  • * साइबर ट्रक में एयर सस्पेंशन दिए गए हैं और इसकी पेलोड कैपेसिटी 1587 किलो की है।
  • * इसमें 6 लोगों के बैठने के लिए सीट दी गई है।
  • * इसमें सीट के नीचे एडिशनल स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है और कस्टमाइज यूजर इंटरफेस 17 इंची स्क्रीन दी गई है।
  • कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा मजबूत साइबर्ट्रक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *