शुक्रवार 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में आज से 3 दिन तक चलने वाला “सेमिकॉन इंडिया इवेंट” का उद्घाटन करेंगे। इसमें 23 देशों की चिप बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें फॉक्सकॉन, माइक्रोन जैसी बड़ी-बडी चिप बनाने वाली कंपनियां शामिल होने वाली है।
गुजरात सरकार ने बताया कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का विकास, इनोवेशन ,पार्टिसिपेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह इवेंट भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बता दें कि यह इवेंट 3 दिन तक चलने वाला है आज यानी 28 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक यह इवेंट चलेगा। इससे पहले 25 जुलाई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने आम जनता के लिए सेमिकॉन इंडिया एग्जिबिशन खोला गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद थे।
बता दें कि सेमीकंडक्टर किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के लिए बहुत ही फायदेमंद और जरूरी होता है। यह एक सिलीकान चिप होती है जो इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल करने का काम करती है। यह चिप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स या मशीन को दिमाग की तरह कंट्रोल करने में मदद करती है। उदाहरण के तौर पर जब हम कार में बैठते हैं और बेल्ट लगाना भूल जाते हैं तो वह हमें इंडिकेशन देता है यह एक सेमीकंडक्टर की मदद से ही पूरा हो पाता है।