भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही 3 दिवसीय वनडे सीरीज में aj यानी 29जुलाई को दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मैच बारबाडोस के केमिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। बता दें कि भारत इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुका है।और भारत ने इस मैच में 1/0 से बढ़त बना ली है। आज के मैच में रोहित शर्मा संजू सैमसन को खिला सकते है।
भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था और बहुत कम रनो पर ही वेस्टइंडीज टीम सिमट गई थी। भारत ने अगर aj ka मैच जीत लिया तो वह सीरीज तो जीत ही लेंगे और अगर वेस्टइंडीज यह मैच जीत जाती हैं तो फिर दोनो टीम बराबरी पर हो जायेगी और फिर 3रा मैच निर्णायक मैच होगा।अब देखना यह है कि आज कौनसी टीम जीत हासिल करती है।
अगर भारत यह सीरीज हारा देता है तो लगातार 13वी वार वेस्टइंडीज को हराएगा वनडे में। बता दें कि टीम। अच्छे फॉर्म में h है पहले मैच में जड़ेजा ने 3विकेट लिए थे और रिकॉड बनाया वहीं बैटिंग भी अच्छी रही फील्डिंग भी कोहली ने बढ़िया फॉर्म दिखाया। अब आज के मैच में क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।