भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही वनडे मैच सीरीज में भारत ने तीसरे और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज को पूरे 200 रनों से मात दी है।
बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा था। जबकि वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों पर ही सिमट गई भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए अच्छी बॉलिंग और फील्डिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 151 रनों पर ऑल आउट कर दिया। बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कल बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों ने अपनी 50 पूरी की।
बता दें कि 1 अगस्त को हुआ मैच वनडे सीरीज का तीसरा मैच था यह सीरीज 3 मैचों की होनी थी, जिसमें दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी थी। तीसरा मैच निर्णायक मैच था और जिसे भारतीय टीम ने बहुत ही अच्छी तरह जीता। भारतीय बल्लेबाजों हार्दिक पांड्या, शुभ्मन गिल, ईशान किशन और संजू सैमसंग में अपनी 50 पूरी की। भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज में 2-1 से मात दी है बता दे की टीम लगातार 14वी बार वेस्टइंडीज की टीम से जीती है।
1 अगस्त को हुए मैच में टीम ने जोरदार जीत हासिल की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने 35.3 ओवर्स में केवल 151 रन ही बना पाए और पूरी टीम आउट हो गई। भारतीय खिलाड़ी शुभ्मन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया और ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।