Gadar 2 फिल्म के टीजर में तारा सिंह पहले से भी ज्यादा गुस्सैल लग रहे हैं और एक बार फिर से पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इस चंद मिनट के टीजर ने ये तो एहसास दिला दिया कि ‘गदर 2’ (Gadar2) फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है.11 August 2023 को होगी रिलीज
22 साल बाद पाकिस्तान का दामाद बनकर तारा सिंह लौट आया है. लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा गुस्सैल बनकर तारा सिंह ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा है. जिससे पाकिस्तान में तहलका मच गया है. इस चंद मिनट के टीजर ने ये तो एहसास दिला दिया कि ‘गदर 2’ (Gadar2) फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है.
दहेज में ले जाएगा पाकिस्तान
इस टीजर की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है. ये डायलॉग है – ‘दामाद है वो पाकिस्तान का. उसे नारियल दो टीका लगाओ. वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा.’ इसके बाद एंट्री होती है तारा सिंह की जो गुस्से में नजर आ रहे हैं. टीजर में तारा सिंह बैलगाड़ी के पहिए को उखाड़कर उसे हवा में लहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस मंजर को देखकर ऐसा लग रहा है ‘गदर 2’ में ‘गदर’ से भी ज्यादा एक्शन सीन्स फैंस को देखने को मिलेंगे.