आदि पुरुष फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है दर्शक इस शुक्रवार से आदि पुरुष मूवी को सिनेमाघरों में देख सकेंगे ।।
ओम रावत के निर्देशन में बनी आदि पुरुष श्री राम एवं माता सीता के जीवन पर आधारित अतः रामायण पर आधारित फिल्म है आदि पुरुष मूवी में मेन रोल निभा रहे प्रभास श्री राम और कृति सेनन माता सीता का रोल निभा रही हैं प्रभास जो श्री राम का रोल निभा रहे हैं उन्होंने बाहुबली मूवी में मेन किरदार निभाया है जोकि दर्शकों के द्वारा बहुत ही सराहनीय रहा ।
अब इस शुक्रवार को रिलीज हो रही आदि पुरुष मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या जलवे बिखेरती है यह देखना है|
हर भारतीय की आदि पुरुष : को दर्शक 3D में सिनेमाघरों में देख सकेंगे ।। जिसकी बुकिंग एडवांस में सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है , बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर सकती है आदि पुरुष इस मूवी में कलाकारों की मेहनत साफ झलक रही है, जिसमें मेन रोल में श्री राम का किरदार प्रभास, माता सीता का किरदार कृति सेनन ,रावण का किरदार सैफ अली खान और श्री हनुमान जी का किरदार मराठी फिल्मों एवं सीरियलों में काम कर चुके एक्टर देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं।।