भारत और वेस्टइंडीज t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 8बजे गुआना के प्रिविडेंस स्टेडियम मे खेला जाएगा। इससे पहले दोनो टीम इसी मैदान में 4 साल पहले 2019 में आमने सामने आई थी। आज के मैच का टॉस शाम 7: 30 बजे होगा। सीरीज का पहला मुक़ाबला वेस्टइंडीज ने जीता था।अगर aj ka मुकाबला भारत जीतता है तो वह 1,1से बराबर हो जायेगा।
इससे पहले हुए ओडीआई सीरीज में भारत की जीत हुई थी। जिसमे भारत में 2,1से जीत हासिल की थी।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज एक साथ 26, t 20 मुकाबले खेल चुकी हैं। जिसमे भारत 17 मैच और वेस्टइंडीज 8मैच जीता है। भारत पहले से ही बेस्टिंडिस से काफी आगे है। और वेस्टइंडीज में 8 मैच हुए जिसमे दोनो टीमों ने 4,4 मैच जीते हैं।