बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी आने वाली वेब सीरीज “ताली” में इन दिनों काफी व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ताली का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। पोस्टर में और ट्रेलर में सुष्मिता सेन बड़े ही दमदार कैरेक्टर में नजर आ रही हैं दरअसल यह वेब सीरीज ताली ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। सुष्मिता सेन इसमें एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रही हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने उनके जीवन का संघर्ष बताया है और किस तरह उन्होंने जीवन में एक मुकाम हासिल किया उसके बारे में बताया है।
यह वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रोमोज, पोस्टर्स और ट्रेलर ,टीजर को दर्शकों के द्वारा काफी साराहा गया है और काफी प्यार भी दिया गया है। अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है कि उनकी बेटी रेने ने इस वेब सीरीज के लिए महामृत्युंजय मंत्र गाया है जिसकी झलकियां ट्रेलर में भी दिखाई गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया है।
सुष्मिता सेन ने बताया कि इस वेब सीरीज के में मेरी बेटी रहने ने महामृत्युंजय मंत्र के लिए अपनी आवाज दी है ट्रेलर में उनकी आवाज और मैं मेरा चेहरा साथ नजर आ रहा है। मैं जब भी से सुनती हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं इस तरह लिख कर उन्हें अपनी बेटी का आभार व्यक्त किया है।