8 अगस्त को डायरेक्ट फरहान अख्तर ने “डॉन 3” लाने का अनाउंसमेंट किया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि इस बार डॉन 3 में शाहरुख खान डॉन की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। उसके लिए उन्होंने एक नए चेहरे को यह रोल दिया है। अब वह नाम सामने आ गया है उन्होंने नाम की अनाउंसमेंट करते हुए डॉन 3 फिल्म का आगाज कर दिया है फरहान अख्तर ने बताया है कि डॉन 3 में डॉन का रोल रणवीर सिंह निभाएंगे।
इस बात की पुष्टि रणवीर सिंह ने स्वयं की है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए आभार व्यक्त किया है और बोला है कि वह शाहरुख खान और बिग बी की इस लागे सी को आगे बढ़ाना चाहते हैं और बड़ा सा पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर भी शेयर की है।
रणबीर सिंह ने एक बड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह बचपन से ही फिल्मों से प्यार करते हैं और वह बिग बी और शाहरुख खान की फिल्मों को देखकर ही बड़े हुए हैं और अब वह इनकी लगेसी को आगे ले जाने के लिए बड़े ही खुश हैं। डॉन फ्रेंचाइजी में काम करने पर उन्होंने बहुत ही आभार व्यक्त किया है। बता दें कि यह फिल्म फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं साथ ही उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म डॉन 2006 में आई थी। जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था उसके बाद 2011 में वह “डॉन 2” लेकर आए थे उसमें भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने मेन रोल निभाया था अब उन्होंने बताया है कि वह एक नए एक्टर के साथ इसलिए किसी को आगे ले जाना चाहते हैं और “डॉन 3” बना रहे हैं। बता दे कि जब फरहान अख्तर डॉन फिल्म लाने के लिए शाहरुख खान को कास्ट कर रहे थे तब लोगों ने उन पर सवाल उठाए थे कि वह अमिताभ बच्चन की तरह डॉन का रोल निभा पाएंगे या नहीं और इस बार फिर रणवीर सिंह पर सवाल उठ रहे हैं कि वह शाहरुख खान की तरह डॉन का रोल निभा पाएंगे या नहीं लेकिन मेकर्स का कहना है कि जिस तरह लोगों ने शाहरुख खान की एक्टिंग देख देख कर उनको बहुत पसंद किया था डॉन के रोल में उसी तरह गए रणबीर सिंह को भी इस रोल में देखकर खुश होंगे।