भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांच मैच की T20 सीरीज में भारत पहली बार T20 सीरीज हार गया है। इसमें वेस्टइंडीज लगातार दो मैच जीता और उन्होंने अच्छा कॉन्फिडेंस बिल्ड कर लिया। इसके बाद दो मैच भारत जीता और दोनों टीमें बराबरी पर आ गई। उसके बाद पांचवा और निर्णायक मैच जो अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ उसमें भारत को बुरी तरह हार मिली है।
बता दें कि इस सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। इस मैच सीरीज में भारतीय टीम प्रैक्टिकल करती दिखी। ऐसा लगा कि भारत ने सीरीज को सीरियसली नहीं खेला है। सीरीज में सभी आईपीएल के युवा खिलाड़ी मौजूद थे। एक्सपीरियंस खिलाड़ी कम थे। जिसकी वजह से बैटिंग ऑर्डर खराब रहा कहीं-कहीं बॉलिंग अच्छी हुई, लेकिन बैटिंग और बोलिंग दोनों ही कमजोर नजर आई। इस T20 सीरीज से पहले भारत और वेस्टइंडीज की ही ऑडीआई सीरीज हुई थी। जिसमें भारत ने यह सीरीज जीती थी। उसके तुरंत बाद ही T20 सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ी ही खेले और कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की और भारत ये सीरीज हार गया। वेस्टइंडीज यह सीरीज 3-2 से जीती है
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत पहली बार T20 सीरीज हारा है बता दें कि इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को द्विपक्षीय मुकाबले में मात दी थी।
अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो वेस्टइंडीज के बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग ऑर्डर दोनों ही मजबूत नजर आए। लेकिन भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव बैटिंग ऑर्डर में अकेले पड़ गए और वही बॉलर विकेट नहीं दिला पाए, लगातार रन लुटाते नजर आए। जिससे कि भारतीय टीम का और कॉन्फिडेंस लूज होता गया और वह सीरीज हार गए।