भारतीय क्रिकेटर , विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 अगस्त को एक्सीडेंट के बाद अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला। जिसका वीडियो उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स द्वारा वायरल किया गया। ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। जिससे कि वह काफी चोटिल हुए थे और उन्हें रिकवर करने में बहुत वक्त लगा।
इसके चलते वह कई मैचों से वंचित रहे और कई बड़े-बड़े मैच खेल नहीं पाए। लेकिन उन्होंने एक स्पोर्ट्स मैन की स्प्रिट दिखाई और शुरुआत से ही मेहनत करना और रिकवर करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दिए आए दिन अपने हेल्थ को लेकर वीडियो और फोटोस पोस्ट करते नजर आए। अपने फैंस को अपने हेल्थ के बारे में जानकारी देते नजर आए।
कुछ दिनों पहले उनके जिम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह भारी वर्कआउट करते नजर आ रहे थे अब हाल ही में 15 अगस्त को उन्होंने अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला। शुरुआत में मैदान में आते समय उन्होंने मैदान को चूमा और फिर मैदान में एंट्री ली, यह वीडियो उनकी आईपीएल टीम ने वायरल किया है।
बता दें कि पंत ने अपना पिछला आखिरी मैच बांग्लादेश टूर के समय 22 दिसंबर को खेला था। उसके बाद वह कार एक्सीडेंट होने की वजह से कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं।