साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा और विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है उसका हाल ही में न्यू सैड सॉन्ग रिलीज हो गया है। सॉन्ग के लिरिक्स “सबर ए दिल टूटे” है। इस फिल्म में सामंथा और विजय की एक रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिलेगी। जिसमें परिवार के इंटरफेरेंस से लव स्टोरी में ट्विस्ट आएगा।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब एक और लव स्टोरी फिल्म दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। कुशी फिल्म के इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा और गायत्री अशोकन ने अपनी आवाज दी है।
यह यूनिक लव स्टोरी दर्शकों को 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। गाने की रिलीज होने से कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया था। फिल्म की कहानी में सामंथा एक कश्मीरी पंडित लड़की का रोल अदा कर रही हैं जिसे विजय से प्यार हो जाता है। फिर इन दोनों की लव स्टोरी में एक ट्विस्ट आता है जो की फैमिली है अब देखना यह है कि इस फिल्म की स्टोरी किस तरह दूसरी लव स्टोरी से अलग और हटके होगी।