काजोल और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म “दो पत्ती” की शूटिंग मुंबई में 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है। दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया के थ्रू इसकी जानकारी मीडिया को दी है। दोनों हीरोइन काजोल और कृति सेनन 8 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि कृति सेनन में अपने 9 साल के हीरोइन के करियर में अब अपना लक निर्माता के तौर पर भी अपना रही हैं। फिल्म दो पत्ती से कृति सेनन अपने निर्माता के करियर की भी शुरुआत करने जा रही है वह एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अब काम करने जा रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी कुछ दिनों पहले ही जारी किया था और फिल्म के बारे में जानकारी दी थी।
काजोल और कृति सेनन ने 8 साल पहले फिल्म “दिलवाले” में शाहरुख और वरुण धवन के साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी निकली थी। अब कृति सेनन एक प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस के तौर पर फिर से नजर आने वाली है।
कृति सेनन ने हाल ही में अपना एक ब्यूटी ब्रांड भी शुरु किया था। और दर्शकों को इसकी जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने अब बिजनेस विमेन और प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना लक आजमाना शुरू कर दिया है।