“द कश्मीर फाइल्स” जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अब एक और फिल्म “द वैक्सीन वॉर” आने वाली है। फिल्म कोरोना के समय बनी वैक्सीन के इर्द-गिर्द घूमेगी। 2022 में आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को विश्व भर में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला था और फिल्म ने दर्शकों के दिल में एक जगह बना ली थी। वहीं अब द कश्मीर फाइल्स को देखते हुए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक नई फिल्म द वैक्सीन वॉर लाने का फैसला किया था।
अब वह कुछ दिनों में ही रिलीज भी होने वाली है जब फिल्म सेंसर बोर्ड के पास गई, तब सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं।बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 9 चेंज किए हैं और कुछ डायलॉग को भी हटाया गया है। फिल्म एक सेंसिटिव मुद्दे पर बनी है जो की कोरोना के वक्त के बहुत सारे पहलुओं को उजागर करेगी। इसीलिए जरूरी भी है की फिल्म में कुछ ऐसा ना हो जो दर्शकों के दिल और दिमाग को आहत करें।
सेंसर बोर्ड ने इसी के चलते फिल्म में कुछ सुधार किए हैं बताया जा रहा है कि विश्व गुरु और प्रधानमंत्री पीएम को लेकर कुछ डायलॉग बदले गए हैं। बता दें की फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल निभा रहे हैं ,अनुपम खेर ने भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाया है। वहीं पल्लवी जोशी भी दिखाई देगी।
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ यूएस में अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। वह वहां पर अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में गए हैं और यूएस में दर्शकों से उन्हें फिल्म के लिए बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि इस फिल्म को दर्शक द कश्मीर फाइल्स जितना प्यार देते हैं या नहीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू करने में कामयाब होगी या नहीं।