भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हो रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में इतिहास रच दिया है और भारत के नाम गोल्ड कर दिया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो 88.17 मीटर अपना बेस्ट रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड हासिल किया। बता दे कि नीरज चोपड़ा 40 साल में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वैसे तो उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड हासिल किया था और अपने भारत का नाम रोशन किया था। वही वह ऐसे पहले भारतीय जैवलिन थ्रो स्टार बन गए थे जो कि भारत के लिए गोल्ड लेकर आया।
जानकारी के लिए बता दें कि इस चैंपियनशिप को खेलते हुए 40 साल हो चुके हैं और 40 साल में जैवलिन थ्रो में पहले भारतीय ने भारत के नाम गोल्ड किया है वही इस चैंपियनशिप के दूसरे विजेता पाकिस्तान की नदीम रहे उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। बताने के इस चैंपियनशिप में भारत ने अभी तक तीन मेडल अपने नाम कर लिए हैं।
नीरज चोपड़ा ने तो पहले नंबर पर आकर भारत के लिए गोल्ड जीता ही है। इसके अलावा भारत के किशोर और डीपी मनु ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टॉप सिक्स में है क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर आकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया है।